[Hindi] दिल्ली में अगस्त की शुरुआत मॉनसूनी बौछारों के साथ

August 1, 2016 12:23 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली में बीते कई दिनों से मॉनसून मेहरबान है। मॉनसूनी बारिश का आलम यह रहा कि बीते कई वर्षों बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन की बारिश 3 अंकों में दर्ज की गई। शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे से शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे की 24 घंटों की अवधि में 144 मिलीमीटर वर्षा यहाँ दर्ज की गई। जुलाई महीने में बीते 10 वर्षों में किसी एक दिन में इतनी अधिक बारिश नहीं हुई।

जुलाई अच्छी बारिश के साथ विदा हो गई है। पूरे मॉनसून सत्र में जुलाई और अगस्त बारिश के लिहाज से सबसे अहम महीने माने जाते हैं। जुलाई में अपेक्षा के अनुरूप बारिश तो हो गई है अब अगस्त की बारी है। स्काइमेट ने जैसा अनुमान जताया था, अगस्त का पहला दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ शुरू हुआ।

दिल्ली के कई इलाकों के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और गाज़ियाबाद में भी सुबह के समय ही अच्छी वर्षा देखने को मिली। हालांकि बीते 24 घंटे यानि रविवार का पूरा दिन बारिश के नज़रिए से मुख्यतः सूखा रहा लेकिन कुछ स्थानों पर वर्षा की गतिविधियां जारी रहीं। इस बीच मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हुआ है जिससे और अच्छी वर्षा की उम्मीद की जा रही है।

 

हरियाणा, उससे सटे उत्तरी राजस्थान और पंजाब पर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते दिल्ली और आसपास के भागों में बारिश की यह गतिविधियां हो रही हैं। दिल्ली और इससे सटे शहरों में अगले 24 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होने के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल बना हुआ है। उसके पश्चात बारिश की तीव्रता में कमी आ जाएगी। हालांकि सप्ताह के अंत तक बारिश एक बार फिर से ज़ोर पकड़ेगी।

Image credit: Zeenews

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES