[Hindi] दिल्ली में अच्छी बारिश के साथ विदा होगा अप्रैल

April 26, 2017 12:33 PM | Skymet Weather Team


दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों में मंगलवार की शाम को आँधी के बाद हुई बारिश के चलते रात का मौसम खुशनुमा हो गया। स्काइमेट ने पहले ही ऐसी मौसमी स्थितियों का अनुमान लगाया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मेघगर्जना और बारिश के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल बना हुआ है। हालांकि बीती शाम हुई बारिश का असर आज के दिन के तापमान में देखने को नहीं मिलेगा। आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुँच सकता है। हालांकि आज शाम के समय भी मंगलवार की तरह ही मौसम का रुख बदल सकता है।

इस समय एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों के करीब आ रहा है। यह सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान तथा इससे सटे भारतीय भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है।

इसी सिस्टम के प्रभाव से दिल्ली में मंगलवार को प्री-मॉनसून वर्षा दर्ज की गई। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवाती सिस्टम पूर्वी दिशा में आगे बढ़ेगा जिसके चलते अगले 24 से 48 घंटों तक मंगलवार जैसी मौसमी हलचल देखने को मिल सकती हैं। अनुमान है कि 26 और 27 अप्रैल को भी राजधानी दिल्ली में शाम के समय एक-दो बार गरज और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्री-मॉनसून वर्षा 29 और 30 मार्च को बढ़ेगी। प्री-मॉनसून वर्षा की गतिविधियां आमतौर पर दोपहर के बाद या शाम के समय होती हैं इसलिए हमारा अनुमान है कि दोपहर के समय तक चिलचिलाती धूप अपना असर दिखाना जारी रखेगी जिससे तेज़ गर्मी महसूस की जाएगी। हालांकि राहत की बात यह भी है कि राजधानी में इस माह के आखिरी तक लू जैसे हालात नहीं बनेंगे और भीषण गर्मी से राहत बनी रहेगी।

इससे पहले मंगलवार की शाम अचानक बदले मौसम के चलते राजधानी के दक्षिणी हिस्सों से शुरू हुई आँधी, गर्जना और बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे मध्य और पूर्वी हिस्सों तक पहुंची। दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद, नोएडा और गाज़ियाबाद में भी तेज़ धूल उड़ाती हवाओं और गर्जना के साथ कहीं-कहीं बूँदाबाँदी देखने को मिली।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES