[Hindi] पंजाब में सर्दी की दूसरी बारिश जल्द

January 13, 2017 1:46 PM | Skymet Weather Team

पंजाब में लंबे इंतज़ार के बाद इस साल की शुरुआत में वर्तमान सर्दी की पहली बारिश देखने को मिली। इस समय के मौसमी परिदृश्यों के अनुसार हमारा अनुमान है कि राज्य में एक बार फिर से बारिश के लिए स्थितियाँ अनुकूल बन रही हैं। जल्द ही पंजाब में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जाएगी।

दिसम्बर तक पंजाब सहित समूचे उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तर के पहाड़ी राज्यों तक सामान्य से अधिक तापमान के चलते अपेक्षित सर्दी नहीं पड़ रही थी। लेकिन जैसे ही नए वर्ष 2017 का आगाज़ हुआ, समूचे उत्तर भारत के मौसम में ज़बरदस्त बदलाव देखने को मिला। जनवरी के शुरुआती कुछ दिनों के दौरान पंजाब और इससे सटे राज्यों में इस सीज़न की पहली बारिश देखने को मिली।

बीते कुछ दिनों से राज्य में मौसम शांत है लेकिन पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के चलते शीतलहर का प्रकोप आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। राज्य के कुछ हिस्सों में पाला भी पड़ने की खबरें हैं। पंजाब के लिए एक बार फिर से मौसम मेहरबान होने वाला है। जल्द ही बारिश का नया दौर यहाँ पर देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत के करीब एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिसके चलते 14 जनवरी से उत्तर के पहाड़ों पर मौसम बदलेगा।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है। इस सिस्टम का प्रभाव मैदानी राज्यों में देखने को मिलेगा। पंजाब में इसी के चलते 15 जनवरी से बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। राज्य के कई हिस्सों में 16 जनवरी से बारिश की तीव्रता ज़ोर पकड़ेगी और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। इस दौरान हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

Image Credit: The Tribune

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES