[Hindi] रविवार की शाम अच्छी बारिश में फिर भीगेगी दिल्ली

March 13, 2016 1:19 PM | Skymet Weather Team

शुक्रवार की शाम से दिल्ली में बारिश का मौसम बना हुआ है। पिछले सप्ताहांत में भी बारिश की गतिविधियां हुई थीं लेकिन इस बार बारिश का ज़ोर कुछ अधिक है। दिल्ली और आसपास के शहरों में शुक्रवार और शनिवार को रूक-रूक कर बारिश हुई। दिल्ली से सटे नोएडा में कई जगहों पर जबकि दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े।

शनिवार की सुबह के समय राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के भागों में ओलावृष्टि देखने को मिली। सोशल मीडिया पर लोगों ने बारिश और ओलावृष्टि की बड़ी संख्या में तस्वीरें साझा की हैं। शनिवार यानि 13 मार्च की शाम के समय भी कई जगहों पर तेज़ झोंकेदार हवाओं के साथ बादलों की गर्जना सुनाई दी और बारिश भी रिकॉर्ड की गई। दक्षिणी दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद और गुड़गांव में अच्छी वर्षा हुई।

दिल्ली में रविवार की सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई। दोपहर तक मौसम पूरी तरह से साफ बना रहा जिसके चलते लोगों को ऐसा लग रहा होगा कि अब बारिश का झोंका निकल चुका है। लेकिन स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार की शाम के समय दिल्ली और आसपास के भागों में कुछ जगहों पर एक-दो बार रूक-रूक कर बारिश दर्ज की जा सकती है। छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

सोमवार को बारिश ना के बराबर होगी और मौसम शुष्क हो जाएगा। मार्च महीने के पिछले दोनों हफ्तों के अंत में हो रही बारिश को देखकर ऐसा लगता है जैसे मौसम ने छुट्टियों के दिन ही बारिश करने का फैसला किया हो ताकि स्कूलों और दफ्तरों आदि में काम काज प्रभावित ना हो। बादल छाने, बारिश होने और मंद-मंद शीतल हवाओं के चलने के कारण दिल्ली और आसपास के भागों में पारा नीचे आया है। सोमवार को बारिश बंद होने के बावजूद अगले 2 दिनों तक तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा। बुधवार यानि 16 मार्च से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

Image Credit: Dev

 

 

OTHER LATEST STORIES