उत्तर भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी के बावजूद जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग सभी भागों में मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय है जिसके कारण इसके चलते उत्तर के पहाड़ों पर मौसम में बदलाव नहीं दिखा। हालांकि इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
यह सिस्टम अब पूर्वी दिशा में आगे निकल रहा है जिसके कारण तीनों पर्वतीय राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान ना सिर्फ मौसम शुष्क होगा बल्कि आसमान भी साफ रहेगा और तेज धूप देखने को मिलेगी। हालांकि यह सूखा मौसम 24 घंटों तक ही रहेगा। उसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों पर पहुंचने वाला है जिसके कारण 11 मार्च से मौसम एक बार फिर करवट लेगा।
अनुमान है कि 11 मार्च को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। इस दौरान तेज़ हवाएं चलने और बादलों की गर्जना होने की भी संभावना है। बारिश होने के कारण दिन के तापमान में एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च को उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों को पुनः प्रभावित कर सकता है। जिसके कारण 13 से 15 मार्च के बीच फिर से तीनों पहाड़ी राज्यों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान वैष्णो देवी, श्रीनगर, शिमला, धर्मशाला,देहरादून, मसूरी और नैनीताल सहित अनेक इलाके प्रभावित हो सकते हैं।
Image credit : Scroll
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।