उत्तर भारत की पहाड़ियों में इस महीने का आखरी बर्फ और बारिश का एक ताजा स्पेल देखने को मिलेगा। वास्तव में, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में एक बार फिर भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।
आखरी पश्चिमी विक्षोभ जो पहले ही गुजर चुका है, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में अभी तक कुछ जगहों पर बारिश और हिमपात दे रहा है। आज, हालांकि, हम जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड सहित पश्चिमी हिमालय के पूरे पहाड़ी क्षेत्र पर स्पष्ट मौसम की उम्मीद करते हैं।
कल तक, एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंच जाएगा। यानी 27 जनवरी की शाम तक, पहाड़ों पर हल्की बारिश या बर्फबारी फिर से प्रारम्भ हो जाएगी। 28 जनवरी की सुबह तक, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश की तीव्रता में काफी वृद्धि होगी। इस बीच, उत्तराखंड में छिटपुट बारिश या हिमपात भी शुरू हो जाएगा। इस क्षेत्र में 28 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी की तीव्रता चरम पर होगी।
29 जनवरी तक, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। परंतु इस दौरान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम हिमपात जारी रहेगा। इसका बारिश और गरज-चमक के साथ उत्तरी मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा।
30 जनवरी की शाम तक, इस पश्चिमी विक्षोभ के अवशेष हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी जारी रखेंगे। 31 जनवरी तक, उत्तर भारत की पहाड़ियाँ साफ मौसम का गवाह बनेंगी।
Image Credits: India Today
Any information taken from here should be credited to skymetweather.com