दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में मौसम बदला है। आज यानी 9 मार्च को अच्छी धूप देखने को मिल रही है। लेकिन आप यह न समझे कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बारिश अब विदा हो गई है, क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 10 मार्च की शाम तक उत्तर भारत के पहाड़ों के करीब पहुंचने वाला है। यह भी काफी प्रभावी पश्चिम विक्षोभ होगा।
पिछले पश्चिमी विक्षोभ ने जिस तरह पहाड़ों से लेकर मैदानी भाग तक बारिश दी। उसी तरह की गतिविधियां आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी देखने को मिलेंगी। अनुमान है कि 10 मार्च की रात से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी पंजाब में बारिश शुरू हो सकती है। धीरे-धीरे हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य मैदानी क्षेत्रों पर भी बारिश का मौसम देखने को मिलेगा।
11 से 13 मार्च के बीच बारिश
हमारा अनुमान है कि 11 मार्च को पंजाब और उत्तरी राजस्थान के अलावा हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश शुरू हो जाएगी। 11 मार्च से ना सिर्फ बारिश का दायरा बढ़ेगा बल्कि बारिश की तीव्रता में भी धीरे-धीरे वृद्धि देखने को मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में 11 मार्च की रात को अच्छी वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है। एक-दो जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।
English version: Punjab, Haryana, Delhi, Rajasthan and Uttar Pradesh to observe fresh spell of rain and thundershowers
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश 12 मार्च तक जारी रहेगी। उसके बाद धीरे-धीरे बारिश में कमी आएगी। हालांकि 13 मार्च को भी पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। 13 और 14 मार्च को अधिकांश इलाकों में बारिश में अंतराल दिखेगा।
अगला पश्चिमी विक्षोभ आएगा 15 मार्च को
लेकिन बारिश का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हो रहा है। क्योंकि 15 मार्च को भी एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। यह सिस्टम अपेक्षाकृत कमजोर होगा इसके बावजूद मैदानी राज्यों में बारिश दे सकता है। यह अलग बात है कि बारिश की तीव्रता 11 से 13 मार्च के बीच होने वाली बारिश जितनी नहीं होगी।
रुक-रुक कर हो रही बारिश को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि उत्तर भारत के मैदानी राज्यों से सर्दी अभी पूरी तरह गई नहीं है। यही वजह है कि गर्मी को अपना पूरा प्रभाव दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान अगले कुछ दिनों तक सामान्य या सामान्य से नीचे ही रहेगा। कम से कम 20 मार्च तक तेज गर्मी का आगाज नहीं होगा।
Image credit: Pinterest
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।