Skymet weather

[Hindi] लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, गया, भागलपुर में दीपावली बाद भारी बारिश

October 13, 2017 5:51 PM |

Patna, gaya, allahabad Rainउत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। बारिश की कमी से कृषि पर कुछ संकट है। इसके अलावा तेज़ धूप ने दिन की गर्मी में कोई रियायत नहीं बरती है। यह अलग बात है कि सुबह और रात के समय ठंडक के एहसास होने लगा है। दूसरी ओर बिहार में थोड़े समय के अंतराल के बाद मौसम की मेहरबानी देखने को मिलती रही है। फिलहाल हमारे पास अच्छी खबर है कि लगभग एक सप्ताह बाद बिहार और उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पिछले 48 घंटों के दौरान विकसित हुआ। अनुमान है कि यह सिस्टम धीरे-धीरे सशक्त होगा और उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। यह सिस्टम 17-18 अक्तूबर को डीप डिप्रेशन का रूप ले सकता है। अगर स्थितियाँ अनुकूल रहीं तो यह सिस्टम चक्रवाती तूफान भी बन सकता है। हालांकि अभी यह तय करना जल्दबाज़ी होगा।

[yuzo_related]

खाड़ी में बना मौसमी सिस्टम चक्रवाती तूफान बने या ना बने बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश बढ़ने की प्रबल संभावना है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 18-19 अक्तूबर से बिहार में बारिश बढ़ेगी जबकि उत्तर प्रदेश की पूर्वी और मध्य भागों में 20-21 अक्तूबर से भारी वर्षा होने के आसार हैं। यह अलग बात है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश व बिहार में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

lightning in up bihar

बिहार में 18-19 अक्तूबर से शुरू होने वाला बारिश का दौर 21-22 तक चलेगा इस दौरान पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पुर्णिया, मधुबनी, सीतामढ़ी सहित अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। उसके बाद बारिश कम हो जाएगी। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में बारिश का संभावित दौर 20-21 से शुरू होगा और 22-23 अक्तूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर सहित मध्य और पूर्वी भागों में भारी वर्षा देखने को मिल सकती है।

फिलहाल उत्तर प्रदेश में हवाएँ बदल गई हैं। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते अगले एक सप्ताह तक राज्य के सभी भागों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। न्यूनतम तापमान में कमी आएगी जिससे सुबह और रात शीतल होगी जबकि दिन में गर्मी बनी रहेगी। बिहार के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। शेष सभी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

Image credit: Yash News

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try