उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लंबे समय शुष्क मौसम जारी है। दूसरी ओर बिहार के कुछ क्षेत्रों में मौसम की मेहरबानी देखने को मिलती रही है। जल देव सबसे अधिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर कुपित हैं क्योंकि मॉनसून सीज़न में भी पश्चिमी जिलों में अच्छी वर्षा नहीं हुई और आने वाले दिनों में भी जहां उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों तथा बिहार में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर मौसम की बेरुखी की संभावना है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ओड़ीशा पर 7 अक्तूबर को एक चक्रवाती सिस्टम विकसित हो सकता है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पहुंचेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मध्य हिस्सों से मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र तक एक ट्रफ बनने की संभावना है। इन मौसमी सिस्टमों के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 9 अक्तूबर को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। उसके पश्चात बारिश बढ़ जाएगी। उत्तर प्रदेश और बिहार पर गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
अनुमान है कि इन सिस्टमों के सक्रिय होने के चलते गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, बहराइच, बस्ती, गोंडा, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, मिर्ज़ापुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, फ़ैज़ाबाद, सुल्तानपुर सहित मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 से 12 अक्तूबर के बीच कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उसके पश्चात वर्षा कम हो जाएगी। फिलहाल इन भागों में 6-7 अक्तूबर को भी छिटपुट बारिश के आसार हैं।
[yuzo_related]
बिहार के पश्चिमी हिस्सों विशेषकर पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे भागों में 8 अक्तूबर से बारिश बढ़ सकती है। मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, मधुबनी और आसपास के भागों में 10 और 11 को अक्तूबर को अच्छी वर्षा हो सकती है। गया, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, सुपौल सहित शेष बिहार में भी हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
Image credit: Patrika News
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।