[Hindi] अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली में भारी बारिश, प्रयागराज और वाराणसी में अगले 12 घंटों के दौरान बारिश के आसार

March 1, 2020 5:25 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है। जैसी उम्मीद लगाई गई थी पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी रिकॉर्ड की गई है। शनिवार की सुबह 8:30 बजे से रविवार सुबह 8:30 बजे के बीच अलीगढ़ में 40.2 मिलिमीटर की भारी वर्षा हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं।

अलीगढ़ के अलावा मेरठ में 11.3 मिमी, बांदा में 9 मिमी, बरेली और मुजफ्फरनगर में 8.6 मिमी, हरदोई में 6.2 मिमी, शाहजहाँपुर में 4 मिमी, कानपुर में 2.6 और आगरा में 2.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी लखनऊ में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है। हालांकि यहाँ मौसम केंद्र पर मात्र 0.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा था और इसके प्रभाव से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मैदानी राज्यों में विकसित हुआ था। साथ ही एक ट्रफ उत्तर प्रदेश पर बना था। इन सभी सिस्टमों के चलते ही राज्य में बारिश का मौसम बना था। पश्चिमी और मध्य भागों में बारिश मुख्यतः कल शाम के बाद हुई।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में थमी बारिश और बर्फबारी; अगला स्पेल 4 मार्च से

बादल आगे बढ़ते हुए पश्चिम से मध्य और पूर्वी हिस्सों पर पहुँच गए हैं। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, मिर्ज़ापुर, वाराणसी में अगले 12 घंटों तक रुक-रुक कर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।

कल यानि 2 मार्च से उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि वाराणसी समेत बिहार से सटे हिस्सों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा कल सुबह भी हो सकती है।

4 मार्च से फिर बारिश की होगी वापसी

अनुमान है कि 4 मार्च से उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलेगा। लेकिन इस बार बारिश की शुरुआत 4 मार्च को पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों से होगी। 5 और 6 मार्च को उत्तर भारत में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ से भी मदद मिलेगी साथ ही बंगाल की खाड़ी से भी हवाएँ पहुँचेंगी जिससे उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश होगी।

अनुमान है कि 4 से 7 मार्च के बीच लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरने और तेज़ हवाएँ चलने की भी संभावना है। इस समय बारिश से फसलों को हो सकता है नुकसान।

Image credit: IndiaTV News

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES