उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि मार्च महीने के शुरुआती दो हफ्तों में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी भागों में अधिकांश जगहों पर काफी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जिससे फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा था। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी। जिसने सोने पर सुहागा का काम किया और गेहूं, सरसों, चना, मटर सहित तमाम रबी फसलों को क्षति पहुंचाई थी।
कई जिलों में बारिश के लिए अनुकूल मौसम
एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के भागों में मौसम बदला हुआ है। खासतौर पर मध्य प्रदेश से सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों और उत्तर-पूर्वी तराई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, आगरा और आसपास के भागों तथा तराई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
इस बदलाव के दो कारण हैं। एक जम्मू-कश्मीर के पास बना पश्चिमी विक्षोभ और उसके प्रभाव से मैदानी इलाकों पर सक्रिय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र। दूसरा है पूर्वी मध्य प्रदेश तथा इससे इसटे भागों पर बना चक्रवाती क्षेत्र।
यह भी पढ़ें: बिहार का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (21 से 27 मार्च, 2020) और फसल सलाह
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 36 घंटों के दौरान पश्चिम में बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और एटा में बारिश हो सकती है।
पूर्वी भागों में कानपुर, लखनऊ, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
हालांकि इस दौरान बारिश की इंटेंसिटी बहुत अधिक नहीं रहेगी। लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ एक-दो जगहों पर मध्यम वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं पर बादलों की गर्जना के साथ ओलावृष्टि की संभावना से भी इंकार नहीं कर सकते। 22 मार्च को समूचे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क हो जाएगा।
23 मार्च से फिर शुरू होगी बारिश
23 मार्च से जब एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुंचेगा उसके प्रभाव से 23 मार्च की रात से पश्चिमी भागों में फिर से बारिश शुरू हो सकती है और उसके बाद 24 और 25 मार्च को भी पश्चिमी हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश कहीं-कहीं पर जारी रह सकती है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल 22 मार्च से अगले कुछ दिनों तक मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ रहने की संभावना है।
1 मार्च से 20 मार्च के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 709% अधिक 36.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 599% अधिक 45.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।
Image credit: Amar Ujala
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।