बिहार के लोग पिछले काफी दिनों से अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे हैं। क्यूंकी, काफी दिनों से राज्य में शुष्क मौसम बना हुआ है। लेकिन, अब बिहार के लोगों के लिए इंतज़ार की घड़ी खत्म होने वाली है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार में अगले 3-4 दिनों तक अच्छी मॉनसून बारिश देखी जाएगी।
यह हैं बारिश के कारण
इस समय, पूर्वी भारत सहित बिहार के भागों में तेज उमस भरी हवाएँ नमी की मात्रा को बढ़ा रही है। साथ ही, एक पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों से होते हुए उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रही है। इस मौसमी सिस्टमों के प्रभाव के कारण, स्काइमेट का उम्मीद है कि बिहार के ज़्यादातर हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। इस दौरान, कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश जारी रहने के भी आसार हैं।
बिहार में फिर से लौट सकती है बाढ़
आगामी बारिश के कारण, कई स्थानों पर जल भराव की समस्या के साथ नदियों में फिर से जलस्तर बढ़ने की आशंका है। कोसी और गंडक जैसी नदियों में उफान आ सकती है। यूं कहें तो, बिहार में इससे पहले जैसी बाढ़ की स्थिति देखी गई थी, वही स्थिति फिर से लौट सकती है।
नेपाल के तराई वाले इलाकों में भी भारी बारिश होने से स्थानीय बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसलिए, निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सलाह दी जाती है कि एहतियात सावधानी बरतें।
इन आगामी बारिश से जल निकायों की भरपाई हो जाएगी। साथ ही, मिट्टी की नमी भी एक बार फिर से बरकरार हो जाएगी। सुबह और रात के समय मौसम ठंडा और आरामदायक रहने की उम्मीद है।
Also, Read In English: Risk of floods again hovers over Bihar, residents alerted
राज्य में 28 सितंबर तक रुक-रुक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बाद भी बिहार के कुछ जिलों खासकर नवादा, भोजपुर के हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी जारी रह सकती है।
Image Credit : NBT
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।