मॉनसून की सुस्ती के चलते अब तक बारिश के मामले में पिछड़ रहे उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बीते कुछ समय से अच्छी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो गया है जिससे अधिकांश हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश जारी रहेगी। मध्य से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिहार से सटी सीमाओं तक अगले 2-3 दिनों तक अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
इससे पहले लखनऊ से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस सीज़न में जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है वहीं दक्षिण-पूर्वी जिलों में लोगों को अब तक सूखे जैसे हालात का सामना करना पड़ा है। हालांकि बीते 24 से 48 घंटों से राज्य के कई इलाकों में मॉनसून सक्रिय हो गया है और अच्छी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में मॉनसून के आगमन में देरी को बारिश में कमी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। प्री-मॉनसून वर्षा भी कम हुई है।
[yuzo_related]
उत्तर प्रदेश में रविवार को मॉनसून तेज़ी से आगे बढ़ा और उसके बाद से अधिकांश भागों में मौसम ने करवट ली। लखनऊ सहित मध्य जिलों में अच्छी बारिश पहले से ही हो रही है। राज्य के तराई वाले जिलों में भी अच्छी वर्षा दर्ज की गई है।
मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ में 82 मिलीमीटर की भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान फुरसतगंज में 77, बहराइच में 30, मेरठ में 14 और बरेली में 13 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। कानपुर में 112 मिलीमीटर, हमीरपुर में 90, बांदा में 93 और वाराणसी में 61 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इन जिलों में लंबे इंतज़ार के बाद मॉनसून में जमकर भिगोया।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय उत्तरी पंजाब से पूर्वोत्तर राज्यों तक मॉनसून की अक्षीय रेखा बनी हुई है। यह उत्तर प्रदेश से होकर गुज़र रही है और यहाँ सक्रिय भी है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन मौसमी सिस्टमों के चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और आने वाले 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा, मथुरा और बरेली सहित राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश भी हो सकती है। मॉनसून सीज़न शुरू होने के बाद से अब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 27 फीसद अधिक बारिश हुई है जबकि पूर्वी भागों में सामान्य से 28 फीसदी कम वर्षा हुई है।
Image credit: The Financial Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।