आज यानि 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिली। जिसके बाद दिल्लीवालों को सुहावने मौसम के साथ गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है। मौसम का यह बदला हुआ मिज़ाज़, बढे हुए तापमान और वातावरण में बढ़ी हुई नमी से बने बारिश के बादलों के कारण देखने को मिला।
दक्षिणी दिल्ली और उससे सटे हुए गुरुग्राम के इलाकों में बारिश शुरू होने के बाद यह राजधानी के अधिकांश हिस्सों में प्रभावी हो गयी। सुबह के समय हुई इस बारिश ने तापमान में होने वाली बढ़ोत्तरी को कुछ हद तक रोका है। आज सुबह 09 बजे तक दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। हालाँकि गर्मी से मिली यह राहत महज कुछ घंटो तक रहेगी।
राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्रों में बादल छंटने के साथ ही आसमान में सूरज दिखने के साथ ही दोपहर तक तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की सम्भावना है।
स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के ऊपर बना हुआ एक पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण उत्तरी मैदानी क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। इसके अलावा एक ट्रफ रेखा भी फैली हुई है जो इस समय दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों के नज़दीक पहुँच रही है।
इन सभी मौसमी सिस्टमों के कारण दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में आद्रता बढ़ रही है।जिससे आज यानि 12 अप्रैल की शाम तक एक बार फिर धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दिखने की उम्मीद है।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह प्री-मॉनसूनी मौसमी हलचल बहुत थोड़े समय के लिए प्रभावी होंगी। इसके कारण मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा और मौसम सामान्यतः गर्म ही रहेगा।
Also Read In English: Light rain in Delhi make morning pleasant, another round of rains, dust storm in evening likely
Image Credit: Social News XYZ
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।