Skymet weather

[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में सर्दी से राहत का छोटा ब्रेक, लेकिन जल्द होगी वापसी

January 20, 2020 1:27 PM |

delhi-cold-weather-pti

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को 19 जनवरी को कड़ाके की ठंड ने काँपने को मजबूर कर दिया था। इसकी वजह थीं उत्तर-पश्चिमी दिशा से आने वाली ठंडी हवाएँ। इन हवाओं के साथ बर्फीली ठंडक भी पहाड़ों से आ रही थी। यही कारण है कि कई दिनों के बाद न्यूनतम तापमान गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया था। दिन में भी पारा 16.7 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था।

फिलहाल हवाओं का रुख बदला है और इस कड़ाके की ठंड में कुछ बदलाव आया है। इसका कारण है जम्मू कश्मीर के करीब आ रहा पश्चिमी विक्षोभ। उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएँ कमजोर पड़ गई हैं। आज शाम से हवाओं की दिशा भी बदलकर उत्तर-पश्चिमी से दक्षिण-पश्चिमी हो जाएगी क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास आ जाएगा।

English Version:  Delhi to observe short relief from freezing weather as wind direction changes

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलने के बाद 22 जनवरी को हवाओं की दिशा फिर बदलेगी। उत्तर-पश्चिमी हवाएँ 23 जनवरी से अपना असर दिखाएंगी जिससे राष्ट्रीय राजधानी समेत आसपास के शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।

माना जा रहा है कि 22 जनवरी के बाद कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में नहीं आएगा जिससे जनवरी के बाकी बचे दिनों में अच्छी सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ेगा। 23 जनवरी को न्यूनतम तापमान फिर से गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। दिन में भी पारा 16 डिग्री या उसके आसपास रहने के आसार। यानि कड़ाके की ठंड दिल्ली के लोगों का अभी पीछा नहीं छोड़ने वाली।

Image credit: Newstracklive

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर का मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try