दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 21 वर्षों के बाद ऐसा हुआ है जब मार्च का महीना शहर के लिए सबसे ठंडा महीना बन गया। इस साल उत्तरी मैदानी इलाकों से सर्दियां को पूरी तरह से खत्म होने में भी समय लगा।
ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ बनने और इस सिस्टम के कारण हुई बर्फ़बारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों पर बने रहने के कारण इस बार सर्दी मार्च के महीने में भी बनी रही।
स्काइमेट के पास उपलब्ध तापमान के आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च तक,दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों का अधिकतम तापमान सामान्य से भी नीचे बना हुआ था। और अगर औसत तापमान को देखें तो यह 28. 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।जो कि सामान्य तापमान से लगभग एक डिग्री कम है।
बता दें की, इससे पहले साल 1998 में दिल्ली के तापमान में इतनी कमी दर्ज की गयी थी।
इसके अलावा, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। अगर औसत न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से लगभग 1.8 डिग्री कम है । इससे पहले साल 1991में दिली के तापमान में इतनी कमी दर्ज हुई थी ।
Also Read In English : Coldest March for Delhi in 21 years
दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में मार्च के अंतिम दौर तक बने रहने के कारण प्रदूषण के खराब स्तर से राहत मिली है। दिल्ली और इससे सटे हुए इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण 21 सालों बाद ऐसा हुआ है जब मार्च महीने में भी इन क्षेत्रों पर ठण्ड का असर बना रहा।
Image credit :
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।