[Hindi] जून में सामान्य से 4% अधिक वर्षा के बाद जुलाई में कम बारिश की आशंका

July 7, 2017 12:38 PM|

Monsoon 2017 rains in Indiaदक्षिण-पश्चिम मॉनसून का प्रदर्शन अब तक कमोबेस बेहतर रहा है। सामान्य से 4% अधिक मॉनसून वर्षा के साथ जून सम्पन्न हुआ। पश्चिमी तटों पर, मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत में जून में अच्छी बारिश हुई। विशेष रूप से जून के आखिरी सप्ताह में अच्छी वर्षा के चलते जून का औसत बारिश का आंकड़ा सामान्य से ऊपर बना रहा।

स्काइमेट ने अपने दीर्घावधि मॉनसून पूर्वानुमान में जून में 102% बारिश की संभावना जताई थी और इसके आसपास 104% वर्षा रिकॉर्ड की गई। मॉनसून बारिश की शुरुआत 1 जून से होती है और 30 सितंबर तक होने वाली बारिश मॉनसून बारिश के तौर पर समझी जाती है। इस वर्ष 1 जून से 30 जून तक 169.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई जो औसत 163.6 मिलीमीटर से 4 प्रतिशत अधिक है।

[yuzo_related]

जुलाई में भी अब तक मॉनसून ने अच्छी बारिश दी है जिससे 6 जुलाई तक बारिश का आंकड़ा सामान्य से 4% ऊपर ही बना रहा। 2 से 4 जुलाई के बीच देश के कई भागों में हुई अच्छी वर्षा के चलते 4 जुलाई तक आंकड़ा सामान्य से 6% ऊपर पहुँच गया था। हालांकि जुलाई के आने वाले दिनों में मॉनसून का प्रदर्शन अब धीरे-धीरे कमजोर होगा जिससे बारिश के आंकड़ों में गिरावट आने की संभावना है। स्काइमेट ने अपने पूर्वानुमान में जुलाई में 94 प्रतिशत वर्षा अनुमान जताया था। वर्तमान मौसमी परिदृश्य देखकर लगता है कि मॉनसून का प्रदर्शन इसी के आसपास रहने की संभावना है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश मुख्यतौर पर पश्चिमी तटीय भागों औरउत्तर प्रदेशतथाबिहारसहित गंगा के मैदानी क्षेत्रों में ही देखने को मिलेगी। इन भागों में भी बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।

आंतरिकमहाराष्ट्रके अधिकांश हिस्सों,तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, आंतरिककर्नाटकऔरतमिलनाडुमें अगले 4-5 दिनों तक मॉनसून के सुस्त बने रहने की संभावना है। इस दौरानगुजरात,राजस्थानपश्चिमीहरियाणाऔर पश्चिमीमध्य प्रदेशमें भी कहीं­-कहीं वर्षा देखने को मिलेगी।

मुंबईमें अगले कुछ दिनों तक बारिश ज़ोर नहीं पकड़ेगी। हालांकि कुछ स्थानों पर एक-दो बार मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। लेकिन फिर से भारी वर्षा के लिए मुंबई वालों को इंतज़ार करना होगा।

इस मौसमी परिदृश्य को मद्देनज़र रखते हुए हम कह सकते हैं कि अगले 4-5 दिनों में देशभर में बारिश का आंकड़ा 104 प्रतिशत से घटकर 100 प्रतिशत पर आ सकता है।

हालांकि मॉनसून वर्षा 11 जुलाई से फिर से ज़ोर पकड़ेगी। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि देश के उत्तरी राज्यों और मध्य भागों में 11 जुलाई से अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा। पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान और गुजरात में 13-14 जुलाई से कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। लेकिन इस दौरान भी मध्य भारत के शेष हिस्सों और दक्षिण भारत के अधिकांश इलाकों में मॉनसून में सुधार नहीं होगा और बारिश में कमी बनी रहेगी।

Image credit: Republic Radio International

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: