[Hindi] दिल्ली भूकंप: भूकंप से जुड़े ताज़ा अपडेट

October 27, 2015 11:00 AM | Skymet Weather Team

Updated on 27 Oct. at 11:00 AM: पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के कुछ भागों में कल आए भूकंप से अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण एशिया के इन भागों में भूकंप ने कल दोपहर में धरती को हिलाकर रख दिया जिसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई भागों में अनेक इमारतों को ध्वस्त कर दिया है। भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में 1000 से अधिक लोगों के ज़ख्मी होने की भी खबर है।

Updated at 07:40 PM: पाकिस्तान में भूकंप से अब तक 123 लोगों की मौत, 700 से ज़्यादा हुए हैं घायल।

Updated at 05:40 PM: अखबार डॉन के अनुसार पाकिस्तान में भूकंप से अब तक 50 लोगों की जानें गईं।

Updated at 05:02 PM: अफगानिस्तान के टोलांका में भूकंप के दौरान बचने का प्रयास कर रही 12 स्कूली छात्राओं की मौत की खबर।

Updated at 04:30 PM: तेज़ भूकंप के झटकों के बाद भी दिल्ली में भारत-अफ्रीका फोरम सम्मेलन जारी

Updated at 04:10 PM: दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके।

अफगानिस्तान के जार्म से 45 किलोमीटर दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में 7.5 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप रिकॉर्ड किया। भूकंप की गहराई 200 किलोमीटर थी। जम्मू और श्रीनगर सहित जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। दिल्ली और इसके आसपास के भागों में लोगों ने तेज़ आफ्टरशॉक महसूस किए गए।

भूकंप के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर के अनेक हिस्सों में फोन लाइनों में गड़बड़ी की खबरें हैं। दिल्ली में मेट्रो की सेवाएँ कुछ देर के लिए रोक दी गईं। इन भागों में भूकंप के तेज़ झटके से लोग सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली और नोएडा सहित कई इलाकों में भूकंप का प्रभाव इतना अधिक था कि लोगों को दफ्तरों से बाहर आना पड़ गया।

 Image Credit: www.ibtimes.co.uk

 

OTHER LATEST STORIES