[Hindi] मुंबई में सक्रिय मॉनसून बरक़रार, अगले 24 घंटों तक जारी रहेगी भारी बारिश

June 29, 2019 10:04 AM | Skymet Weather Team

मुंबई में इस साल मॉनसून का आगमन भले ही देर से हुआ हो लेकिन आगमन के 2 दिनों के अंदर ही बारिश ने यहां के इलाकों को सराबोर कर दिया है। वहीं कल यानि 28 जून को यह गतिविधियां और भी ज्यादा तेज़ हो गयीं। यहां शुक्रवार, 28 जून को सुबह 08:30 बजे से बीते 21 घंटों के दौरान 217 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इस समय भी यहां हल्की से मध्यम बारिश जारी है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी तटीय भागों पर बनी हुई एक ट्रफ रेखा तथा मध्य-पूर्वी अरब सागर के भागों पर बने हुए एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण मॉनसून में यह सक्रियता बनी हुई है तथा इसी कारण मुंबई तथा इसके आस-पास, कोंकण क्षेत्र के तटीय भागों में तेज़ बारिश देखने को मिली है।

इसके अलावा अगले 24 घंटों तक बारिश रुकने की कोई उम्मीद नहीं है। आज यानि शनिवार, 29 जून को भी भारी से अति भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा मुंबई में घने बादल छाये हुए हैं, जिससे बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश अभी इन्हीं इलाकों में रुकी रहेगी। हालांकि कल यानि रविवार 30 जून से बारिश में थोड़ी कमी आएगी इसके बावजूद 3 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इसके बाद बंगाल की खाड़ी के भागों पर बना हुआ एक निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य भारत होते हुए महाराष्ट्र तक पहुंचेगा। जिससे रुक-रुककर हो रही बारिश फिर से तेज़ हो जाएगी।

Also Read In English: Mumbai Rains: Vigorous Monsoon gives 217 mm rains, heavy rains for next 24 hrs

बारिश की इन गतिविधियों के कारण मुंबई में अभी से बाढ़ की स्थितियां बन गयी हैं। यहां की अधिकांश सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है। इसके कारण यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त और थम सा गया है। जून में अब तक मुंबई में 404 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। जबकि सामान्यतः यहां इस समय तक 493 मिलीमीटर बारिश होती है। हालांकि आज यानि 29 जून और कल यानि 30 जून को अगर इसी रफ्तार से बारिश हुई तो यहां पर यह आंकड़ा पूरा हो जायेगा।

Image Credit: Pinterest

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES