मुंबई में इस साल मॉनसून का आगमन भले ही देर से हुआ हो लेकिन आगमन के2दिनों के अंदर ही बारिश ने यहां के इलाकों को सराबोर कर दिया है। वहीं कल यानि28जून को यह गतिविधियां और भी ज्यादा तेज़ हो गयीं। यहां शुक्रवार, 28जून को सुबह08:30बजे से बीते21घंटों के दौरान217मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इस समय भी यहां हल्की से मध्यम बारिश जारी है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार,पश्चिमी तटीय भागों पर बनी हुई एक ट्रफ रेखा तथा मध्य-पूर्वी अरब सागर के भागों पर बने हुए एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण मॉनसून में यह सक्रियता बनी हुई है तथा इसी कारण मुंबई तथा इसके आस-पास,कोंकण क्षेत्र के तटीय भागों में तेज़ बारिश देखने को मिली है।
इसके अलावा अगले24घंटों तक बारिश रुकने की कोई उम्मीद नहीं है। आज यानि शनिवार, 29जून को भीभारी से अति भारी बारिशजारी रहने की संभावना है। इसके अलावा मुंबई में घने बादल छाये हुए हैं,जिससे बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश अभी इन्हीं इलाकों में रुकी रहेगी। हालांकि कल यानि रविवार30जून सेबारिश में थोड़ी कमीआएगी इसके बावजूद3जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इसके बाद बंगाल की खाड़ी के भागों पर बना हुआ एक निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य भारत होते हुए महाराष्ट्र तक पहुंचेगा। जिससे रुक-रुककर हो रही बारिश फिर से तेज़ हो जाएगी।
Also Read In English: Mumbai Rains: Vigorous Monsoon gives 217 mm rains, heavy rains for next 24 hrs
बारिश की इन गतिविधियों के कारण मुंबई में अभी सेबाढ़ की स्थितियांबन गयी हैं। यहां की अधिकांश सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है। इसके कारण यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त और थम सा गया है। जून में अब तक मुंबई में404मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। जबकि सामान्यतः यहां इस समय तक493मिलीमीटर बारिश होती है। हालांकि आज यानि29जून और कल यानि30जून को अगर इसी रफ्तार से बारिश हुई तो यहां पर यह आंकड़ा पूरा हो जायेगा।
Image Credit: Pinterest
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।