बुधवार को दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलीं। मौसम केंद्र द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों को देखें तो बुधवार की सुबह 8:30 बजे से बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे के बीच 24 घंटों की अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई। स्काइमेट ने पहले ही अनुमान लगाया था कि मॉनसून ट्रफ के स्थान परिवर्तन करने और हवाओं के रुख में परिवर्तन होने के चलते 12 और 14 सितंबर के बीच दिल्ली और आसपास के भागों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून ट्रफ के दक्षिणवर्ती होने से ही राजधानी में कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिली है। कुछ दिनों के पूर्व मॉनसून की अक्षीय रेखा जहां पंजाब के उत्तर में थी वहीं इस समय यह दिल्ली के दक्षिण में चली गई है और मध्य प्रदेश से होकर गुज़र रही है।
वर्तमान मौसमी परिदृश्यों के अनुसार दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार से मौसम मुख्यतः शुष्क हो जाएगा। हालांकि दिल्ली और आसपास के भागों में पूर्वी आर्द्र हवाओं का प्रवाह बना रहेगा। पूर्वी हवाओं के आते ही वातावरण में नमी बढ़ जाती है। अधिक नमी और ऊंचे तापमान के चलते दिल्ली और आसपास के शहरों में अगले कुछ दिनों तक मौसम काफी गर्म और उमस भरा होगा।
दिल्ली में इस समय मॉनसून अपने आखिरी चरण में है। चार माह लंबे मॉनसून सीजन के सितंबर में उतार पर होने के कारण बारिश की गतिविधियों में व्यापक रूप से कमी आती है। यही कारण है कि जहां अगस्त में दिल्ली के लिए सामान्य बारिश का आंकड़ा 232.5 मिलीमीटर है वहीं सितंबर में औसतन 129.8 मिलीमीटर बारिश सामान्य बारिश है। मॉनसून उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी के संकेत भी देने लगा है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दिल्ली से सामान्यतः 15 सितंबर से वापसी शुरू कर देता है।
Image credit: Hindustantimes.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।