स्काइमेट का अनुमान सही हुआ और एक छोटे से अंतराल के बाद दिल्ली में फिर से मॉनसूनी बारिश की वापसी हो गई है। गुरुवार को दिल्ली और आसपास के भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। लेकिन 24 घंटों के बाद बारिश की तीव्रता और इसका दायरा बढ़ेगा। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश का यह नया दौर 17 से 21 जुलाई तक बना रह सकता है।
हिमालय की तराई वाले भागों में बनी मॉनसून की अक्षीय रेखा दक्षिण की तरफ आ रही है और जम्मू कश्मीर के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुँच चुका है जिसके चलते दिल्ली सहित उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदला है और उत्तर के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का यह नया दौर शुरू हो रहा है। इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो इस समय अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ। यह धीरे-धीरे पूर्व की ओर आगे बढ़ता रहेगा और भारत के उत्तरी क्षेत्रों को 19 जुलाई से प्रभावित करना शुरू करेगा।
बारिश की रिमझिम फुहारों के चलते दिल्ली वालों को उमस और गर्मी भरे मौसम से अच्छी राहत मिलेगी और दिल्ली तथा आसपास के भागों में मौसम खुशनुमा हो जाएगा। दिल्ली और इससे सटे शहरों में बीते 2-3 दिनों से गर्मी और उमस के कारण लोगों का बुरा हाल था।
दिल्ली में बारिश के नज़रिये से जुलाई 2015 अप्रत्याशित रूप से अच्छा साबित हो रहा है क्योंकि बीते 5 वर्षों के आंकड़े अगर देखें तो इस वर्ष की जुलाई में सबसे अधिक वर्षा हुई है। देश की राजधानी में जुलाई में औसत 215 मिलीमीटर से अधिक बारिश पहले ही हो चुकी और अच्छी बारिश झड़ी अभी लगने को है। जुलाई में अब तक पालम में 289 मिलीमीटर जबकि सफदरजंग में 215 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
तो दिल्ली वालों इस सप्ताह की छुट्टी में मॉनसूनी बौछारों में भीगने के लिए रहिए तैयार। साथ ही अगले सप्ताह की भी शुरुआत दिल्ली में बारिश वाले मौसम से ही होने की पूरी संभावना है।
Image Credit : Heraldofindia