बिहार की उपलब्धियों और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने लाने के लिए तीन दिवसीय उत्सव बिहार दिवस 22 मार्च से आरंभ हो रहा है। बिहार दिवस के अवसर पर स्काइमेट वेदर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आपदा प्रबंधन विशेषकर गर्जना और बिजली गिरने जैसी मौसमी घटनाओं का शिकार होने से बचने के उपाय पर अपना प्रेजेंटेशन देगी। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर स्काइमेट लोगों को राज्य में मौसम संबंधी चुनौतियों से निपटने के वैज्ञानिक तरीके बताएगी। स्काइमेट UAV का भी डेमो देगी जो आपदा के बाद नुकसान का शीघ्र आंकलन करने में बेहद सहायक है।
गौरतलब है कि आने वाले अप्रैल और मई दो ऐसे महीने हैं जब बिहार में बिजली गिरने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं जिसकी चपेट में आने से ना सिर्फ कई लोग बे-मौत मारे जाते हैं बल्कि जानवरों को भी इससे नुकसान होता है। अप्रैल और मई महीने के दौरान पूर्वी भारत के राज्यों बिहार, झारखंड, आंतरिक ओड़ीशा और पश्चिम बंगाल में काल बैसाखी का दौर होता है जब तूफानी हवाएँ चलने, गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने का सबसे अधिक खतरा होता है।
बिहार में हर वर्ष प्री-मॉनसून सीज़न में आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत होना आम है। गत वर्ष 22 जून को 24 घंटों की अवधि में लगभग 56 लोग मारे गए थे। लगभग 15 जानवर भी बिजली का शिकार हो गए थे। तेज़ हावा और बारिश के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से अनेकों घर भी तबाह हो गए थे। इस वर्ष 10 मार्च की रात में अचानक आए मौसमी बदलाव के चलते भी बिहार के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के दौरान हुए वज्रपात में 3 लोगों की मौत हो गई थी। प्री-मॉनसून बारिश का सीज़न शुरू हो चुका है और यह आकाशीय बिजली के लिए बेहद अनुकूल मौसम माना जाता है।
आठ वर्ष पूर्व 2010 में बिहार दिवस समारोह का आयोजन शुरू हुआ था उसके बाद से हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नितीश कुमार शाम साढ़े पांच बजे करेंगे। 8वें बिहार दिवस के केंद्र में है ‘नशा मुक्ति’। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने 5 अप्रैल 2016 को राज्य में पूरी तरह से शराब पर पाबंदी लगा दी थी। कई तबकों में इस कदम का विरोध भी हुआ लेकिन राज्य की महिलाओं ने नितीश कुमार के इस आदेश को सामाजिक उत्थान के लिए बड़ा बदलाव माना और व्यापक समर्थन दिया।
बिहार दिवस का समापन राज्यपाल रामनाथ कोविन्द के समापन भाषण के साथ 24 मार्च की शाम को होगा। गांधी मैदान में होने वाले बिहार दिवस समारोह को खास बनाने के लिये सरकार की तरफ से विशेष प्रबंध किये गये हैं। कार्यक्रम में शास्त्रीय गायक पंडित राजन-साजन मिश्र की प्रस्तुतियाँ होंगी। इसके अलावा लोकप्रिय पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान भी नृत्य और गीत प्रस्तुत करेंगी।
Image credit: NewsGram
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।