[Hindi] कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में खुशगवार मौसम; नवरात्र के दौरान वैष्णो देवी यात्रा की योजना बना सकते हैं तीर्थयात्री

October 5, 2018 6:59 PM | Skymet Weather Team

अफगानिस्तान से लगातार आने वाले पश्चिमी विछोभ ऊपरी अक्षांश में आगे बढ़ रहे हैं और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौसम को लगातार प्रभावित कर रहे हैं। हालांकि ये पश्चिमी विछोभ कमजोर प्रवृत्ति के थे। इस वजह से उत्तर भारत के इन पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और हिमपात तो नहीं हुआ, लेकिन अच्छी बात ये हुई की अब इन राज्यों में मौसम सुहाना हो गया है।

 जम्मू-कश्मीर पर हालिया पश्चिमी विछोभ के कारण हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बिखरी हुई बारिश देखने को मिली। जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। लेकिन ऐसी उम्मीद है की अगले 24 घंटों के दौरान मौसम साफ हो जायेगा।

 स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक और पश्चिमी विछोभ 8 अक्टूबर के आसपास दस्तक दे सकता है। इससे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होगी और गरज के साथ बौछारें देखने को मिलेंगी।

 वैष्णो देवी और कटरा में भी थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है। बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी, इसलिए तीर्थयात्री बेहिचक होकर, नवरात्रों के दौरान, माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना सकते हैं।

 8 अक्टूबर के आसपास पारा 3-4 डिग्री गिरने की उम्मीद है। तापमान में इस गिरावट से मौसम और भी सुहाना हो जायेगा। कटरा में दिन का तापमान लगभग 25-26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा।

 हालांकि वैष्णो देवी भवन में तापमान मैदानी इलाकों से कम होगा। दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द जबकि रात में, लगभग 11-12 डिग्री सेल्सियस होगा। इस प्रकार रात में तापमान बेहद कम हो जायेगा। तीर्थयात्रियों को अपने साथ कुछ गर्म कपड़े अवश्य ले जाने चाहिये। हालांकि 11 अक्टूबर के बाद मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में एक बार फिर मामूली वृद्धि होगी।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES