मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान 76 मिमी की भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। इसके अलावा राज्य के पश्चिमी भागों के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई। उस दौरान, धार में 57 मिलीमीटर, भोपाल में 48 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 53 मिलीमीटर और शाजापुर में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इन सब के अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में भी 47 मिमी बारिश की अच्छी मॉनसून बारिश देखने को मिली।
राज्य में हो रही बारिश का मुख्य कारण है उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों पर बना एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र। जिसका प्रभाव राज्य के पश्चिमी हिस्सों पर भी देखा जा रहा है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कम से कम अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी। लगातार बन रहे मौसम प्रणाली के कारण उम्मीद है कि 13 सितंबर तक राज्य में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी।
हालांकि, मौसम प्रणाली के उत्तरी दिशा में आगे बढ़ने की वजह से दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश की तीव्रता कम रहने के आसार हैं। राज्य के मध्य और उत्तरी जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है, जबकि दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
Also read in English:Indore and Bhopal record heavy rains, to continue until Sep 13
अनुमान है की 13 सितंबर के बाद यह बारिश कम होने लगेगी। हालांकि, मौसम पूरी तरह से शुष्क नहीं होगा। 14 और 15 सितंबर को भी उत्तरी जिलों में मध्यम बौछारें जारी रह सकती हैं। इसके बाद बारिश की तीव्रता हल्की हो जाएगी।
अगर इंदौर की बात करें तो, यहां 15 अगस्त को 44 मिमी की अच्छी मॉनसून बारिश दर्ज की गई थी। 15 अगस्त से अभी तक भारी बारिश नहीं हुई है। अब तक शहर में रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां हो रही थी। बता दें कि इंदौर में राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में सितंबर के पूरे महीने में बेहद भारी बारिश नहीं हुई है। अब इंदौर में भी धीरे-धीरे बारिश कि गतिविधियां कम हो जाएगी।
Image Credit: Imagekhabar.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।