दक्षिण मध्यप्रदेश के निकट होने के कारण, डिप्रेशन की वजह से, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश हुई। हालांकि इस दौरान राज्य के दक्षिण-पश्चिम इलाके शुष्क और गर्म बने रहे, जबकि उत्तरी हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली।
शुक्रवार को सुबह 08:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान, पिलानी में 64.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद सवाई माधोपुर में 14 मिमी, सीकर में 2 मिमी, बूंदी में 6 मिमी, जयपुर में 4 मिमी, कोटा में 1.3 मिमी, अजमेर में 0.4 मिमी जबकि चुरु में सिर्फ 0.2 मिमी वर्षा हुई।
ये डिप्रेशन, मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में मौजूद है और पश्चिम / उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह जल्द ही कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो सकता है। इसके बाद मौसमी प्रणाली आगे बढ़ते हुए राजस्थान की तरफ अग्रसर होगी।
इसके साथ ही एक पश्चिमी विछोभ, जिसकी मौजूदगी पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों के ऊपर देखी जा सकती है, अब यह पूर्व / उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर अग्रसर है।
इन दोनों मौसम प्रणालियों के आपस में मिलने की वजह से, अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के पूर्वी, मध्य और उत्तरीपश्चिमी इलाकों में अधिकांश जगहों पर सामान्य वर्षा होने की उम्मीद है, जबकि कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
राज्य में मानसून की सक्रियता के बावजूद दक्षिण-पश्चिम इलाकों में बरसात नहीं होगी। नतीजतन यहां मौसम शुष्क रहेगा और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि राज्य के दूसरे इलाकों में तापमान में गिरावट आयेगी। मौसम की ये मेहरबानी ज्यादा वक़्त तक जारी नहीं रहेगी। 24 घंटों के बाद, बारिश कम हो जाएगी और तापमान में एक बार फिर इज़ाफा देखने को मिलेगा।
Image Credit: fourwheeldriveindia.com कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।