राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके जैसे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला।
सोमवार सुबह जहां पालम में विजिबिलिटी का स्तर 100 मीटर दर्ज किया गया। वहीं, पालम हवाईअड्डे के दोनों रनवे पर भी कोहरा देखने को मिला।रनवे 28 पर ये स्तर 150 मीटर रिकॉर्ड की गयी जबकि रनवे 29 पर इसका स्तर थोड़ा बेहतर यानि 300 मीटर दर्ज किया गया। इसकी वजह से कई विमानों की उड़ान में देरी की आशंका है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, कोहरे का कारण राजधानी दिल्ली सहित इसके आसपास के भागों में हाल ही में हुई गरज के साथ बारिश माना जा रहा है। दिल्ली और आसपास के इलाके में हुए बारिश से बढे नमी की स्तर के साथ हल्की हवाओं के प्रभाव से दिल्ली और इसके पड़ोसी क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में हवाओं के साथ-साथ कोहरा देखने को मिला।
स्काईमेट का अनुमान है की दिन ढलने के साथ-साथ इन भागों के विजिबिलिटी स्तर में भी सुधार होगा। लेकिन, अगर प्रदुषण की बात करें तो इसका स्तर बढ़ने की आशंका है वहीं AQI भी ख़राब स्थिति में आ सकता है, जो कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से लगातार मध्यम से संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ था।
अनुमान है की 5 मार्च से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोहरे और प्रदूषण से निजात मिल सकती है जबकि हवा की गति में फिर से बढ़ोतरी की उम्मीद है। हवा की रफ़्तार में तेजी आने से सर्दी भी बढ़ेगी।
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।