Skymet weather

[Hindi] धर्मशाला में 24 घंटे में 292 मिमी बारिश, टूटा 18 साल का रिकॉर्ड

August 24, 2018 4:53 PM |

Hills image article

धर्मशाला में 24 घंटों के दौरान 292 मिमी बारिश दर्ज की गयी। जिसने शहर में बारिश का अठारह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वास्तव में, यह आंकड़ा पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 40 मिमी अधिक है। यहां पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी लेकिन पिछले पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें काफी तेजी दर्ज की गयी।

इससे पहले अंतिम बार धर्मशाला में मूसलाधार बारिश 13 अगस्त को हुयी थी जब शहर में 143 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। अगस्त के पूरे महीने में, 7 अगस्त से तीन बार ऐसा देखने को मिला, जब शहर में सौ मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुयी। इनके अलावा भी अन्य दिनों में शहर में भारी बारिश हुयी है।

असल में अब तक, इस महीने केवल चार बार ऐसा देखने को मिला जब शहर में पूरी तरह सूखा रहा। नहीं तो यहां रह-रह कर बारिश का दौर लगातार जारी रहा।

पिछले रोज हुयी बारिश के आंकड़े को मिला कर शहर में अब तक कुल 1164 मिमी बारिश दर्ज की गई है। स्काईमेट वेदर के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा के पश्चिमी सिरे की वजह से हालिया दिनों की बारिश देखने को मिली है।

अगर ट्रफ इसी तरह मौजूद रहा तो धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। उसके बाद बारिश कम हो जाएगी और उत्तराखंड में बारिश ज्यादा होगी, क्योंकि मानसून की अक्षीय रेखा के पश्चिमी छोर के, थोड़ा सा दक्षिण दिशा की तरफ स्थानांतरित होने की संभावना है।

भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने का भी खतरा है। इस दौरान बादल फटने की घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try