मौसमी हलचल के अभाव में दिल्ली पर धीरे धीरे उत्तर पश्चिम से आने वाली गरम और शुष्क हवाओं का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। यह हवाएँ पाकिस्तान तथा राजस्थान के सूखे और रेगिस्तानी इलाके से आ रही हैं जिससे शहर में मौसम अधिक गर्म महसूस किया जा रहा है। दिन में पारा 40°C को पार कर चुका है। मंगलवार को दिल्ली के पालम में 42.2°C तापमान दर्ज किया गया जबकि सफदरजंग में पारा 40.8°C दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार ये इस गर्मी में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सबसे गर्म दिन 19 अप्रैल था जब सफदरजंग में 40.6°C तापमान रेकॉर्ड किया गया था।
स्काइमेट के अनुसार 9 मई को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है, यानि कि अगले 3-4 दिनों तक तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा और दिल्ली के लोगों को इसी तरह गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा। आने वाले संभावित पश्चिमी विक्षोभ से उम्मीद है कि उत्तर के पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली तथा आसपास के भागों में बारिश हो सकती है। हालांकि इससे बहुत अधिक राहत की अपेक्षा नहीं है क्योंकि हल्की बारिश और तापमान में मामूली गिरावट के ही आसार हैं। स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मई के पहले 8-9 दिनों में दिल्ली में पारा आमतौर पर 38°C के आसपास बना रहता है और 10 मई के बाद से ये 40 के आंकड़े को पार करता है और मई के अंत तक 40 से 45 के आसपास बना रहता है।
Image credit: pardaphas.com