Skymet weather

सितंबर में दिल्ली को मिली भरपूर बारिश, जाने वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम

September 19, 2024 1:00 PM |

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में अच्छी मानसूनी बारिश हुई है। बेस स्टेशन सफदरजंग और हवाई अड्डा वेधशाला पालम में क्रमशः 10 मिमी और 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई। कल दिल्ली में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। लगातार अच्छी बारिश होने के कारण सितंबर महीने में चौथी बार अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। आखिरी बार सबसे कम अधिकतम तापमान 14 सितंबर 2024 को 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के हिस्सों में कल बेहतर बारिश हुई। जबकि दिल्ली के बाहरी इलाके जैसे अलीगढ़ और मेरठ में क्रमशः 65 मिमी और 55 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सिंतबर में औसत से ज्यादा बारिश: गौरतलब है,सफदरजंग वेधशाला में अब तक सितंबर महीने में 193 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जबकि इस महीने का सामान्य औसत 123.4 मिमी है। पिछले 15 सालों में सबसे अधिक बारिश सितंबर 2021 में हुई थी, जब 413.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। सितंबर महीने में अब तक की सबसे अधिक बारिश 492.3 मिमी दर्ज की गई है, जो 1900 में हुई थी। वहीं, सबसे कम बारिश 2020 में केवल 20.8 मिमी और साल 2015 में 21.8 मिमी दर्ज की गई थी।

दिल्ली में पिछले 15 सालों में सितंबर की बारिश (2009 – 2024)

दिल्ली का मौसम और मानसून: दिल्ली से मानसून की वापसी की तारीख नज़दीक आ रही है,  25 सितंबर मानसून वापसी की सामान्य तिथि है। अगले चार दिनों में 21-22 सितंबर के वीकेंड सहित बारिश कम होने की संभावना है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक और मौसम प्रणाली बनने जा रही है, जो आगे बढ़कर अगले सप्ताह 25-26 सितंबर के आसपास  बारिश ला सकती है। इससे दिल्ली में मानसून की अवधि निर्धारित तारीख से आगे बढ़ सकती है।                                                                                   






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try