[Hindi] दिल्ली में शतकीय आंकड़ों के बाद भी जारी रहेगी बारिश, कम तापमान के साथ मौसम रहेगा सुहावना

July 27, 2021 1:32 PM | Skymet Weather Team

स्काइमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी समेत आस-पास के कई इलाकों में आज भारी बारिश देखने को मिली। दरअसल, बारिश की इन गतिविधियों ने आज कुछ रिकॉर्ड भी तोड़े हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम में 68 मिमी, आयानगर में 70 मिमी, लोधी रोड में 86.8 मिमी और रिज में 38 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दशक के दौरान दिल्ली में यह तीसरी बार सैंकड़ों मिमी की बारिश हुई है। वहीं बीते 24 घंटे का रिकॉर्ड 266.2 मिमी है, जो आखिरी बार 21 जुलाई 1958 में दर्ज किया गया था।

मॉनसून की अक्षीय रेखा अब दिल्ली से होकर गुजर रही है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा, एक पूर्वी पश्चिम ट्रफ रेखा भी अक्षांश 25N के साथ चल रही है। ये मौसमी सिस्टम दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी मैदानी इलाकों में कल तक रुक-रुक कर बारिश जारी रखेंगे।

वहीँ 29 जुलाई को बारिश की तीव्रता में कुछ कमी हो सकती है। हालाँकि 30 जुलाई तक बारिश एक बार फिर तेज हो सकती है और 2 अगस्त तक अलग-अलग तीव्रता के साथ जारी रहने की उम्मीद है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में भी बारिश का सप्ताह आने वाला है। मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान में भी कमी आएगी।

आंकड़ों की बात करें तो 1 जून से 26 जुलाई के बीच दिल्ली में 11 फीसदी बारिश सरप्लस है। वही सुबह हुई बारिश की इन गतिविधियों ने निश्चित रूप से दिल्ली में बारिश के आकड़ों में काफी बढ़ोत्तरी की है। अगस्त का महीना दिल्ली में बारिश की गतिविधियों के लिहाज से और भी बेहतर नजर आ रहा है। इसलिए, हम कह सकते हैं कि मानसून 2021 राष्ट्रीय राजधानी के लिए अतिरिक्त बारिश के साथ समाप्त होगा।

OTHER LATEST STORIES