Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में हर बीते दिन के साथ बढ़ रहा है प्रदूषण, घर के अंदर रहने में ही भलाई

October 28, 2018 4:45 PM |

Delhi Pollution_The statesman 600देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में है और हालात बदतरीन हो चले हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक कही जा सकती है क्योंकि इसका दुष्प्रभाव लंबे समय तक बरक़रार रहेगा। वायु गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब हो रही है और कल तो निम्न स्तर तक पहुंच गई थी। आज जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 393 थी।

वर्त्तमान में दिल्ली की वायु गुणवत्ता कई स्थानों पर काफी गंभीर है। दोपहर को 1 बजे पूसा में ये 358 जबकि मुंडका में 322 थी।

हरियाणा और पंजाब में लगातार पराली जलाने और स्थानीय कारणों की वजह से पहले ही प्रदूषण विकराल रूप धारण कर चुका था और अब मौसम की स्थिति ने भी बढ़ते प्रदूषण के स्तर में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। नासा द्वारा प्राप्त चित्र पर नजर डालने से पता चलता है पिछले दस दिनों की अवधि में किस तरह बड़ी मात्रा में पराली जलाने की वजह से प्रदूषण में इज़ाफ़ा हुआ है।

तापमान में कमी के साथ इस क्षेत्र में हल्की हवाएं बह रही हैं। लगातार बन रहे पश्चिमी विछोभ की वजह से नमी भी बढ़ी है। इन वजहों के चलते यहां से प्रदूषण इतनी आसानी से दूर जाने वाला नहीं लगता।

नागरिकों को सलाह है कि वे नवंबर के पहले दस दिनों में सुबह की सैर या दौड़ने के लिये प्रातःकाल बाहर न निकलें क्योंकि पंजाब और हरियाणा में बड़ी मात्रा में फसलों के अवशेष जलाये जाने की वजह से हवा जहरीली हो चुकी है। हवा के पैटर्न में बदलाव से ये दूषित वायु, सांसों के जरिये शरीर में प्रवेश कर सकती है।

बच्चों, बुजुर्गों, और हृदय या फेफड़े की बीमारी से ग्रसित लोगों को सलाह दी जाती है कि वे घर में ही रहें और आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलें। बल्कि राजधानी और आस-पास के निवासियों को अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और मास्क पहनने की भी हिदायत है।

दिवाली का त्यौहार पास है और पटाखों के फटने से आने वाले दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी खतरनाक स्तर तक पहुंचने का अंदेशा है।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try