14 मई को शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल मैच शुरू होगा। मैच के दौरान दिल्ली का तापमान कुछ गरम बना रहेगा। मैच के शुरुआती दौर में तापमान 36 डिग्री रहेगा, जो मैच के खत्म होने तक धीरे-धीरे 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
मैच के दौरान दिल्ली में आसमान लगभग साफ रहेगा, बारिश होने की संभावना नहीं है। हवा में नमी में भी काफी कम रहेगी, जो 20 से 25% तक रह सकती है। कम नमी के कारण मैदान या पिच के ऊपर ओस गिरने की संभावना भी नहीं है। उत्तर पश्चिम दिशा से 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहेगी।
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच के ऊपर पहले घास अधिक थी। लेकिन, अब कहीं-कहीं से घास कम हो गई है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसीलिए 200 से ऊपर रन बनने की संभावना नजर आ रही है। इस पिच पर अभी तक खेले गए तीन मैच में औसत स्कोर 249 रहा है। वहीं, अभी तक खेली गई छह पारियों में से पांच परियों के दौरान 200 से ज्यादा रन बने हैं।