[Hindi] जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश

April 16, 2015 1:46 PM | Skymet Weather Team

जम्मू व कश्मीर में कल से ही अच्छी बारिश हो रही है। उत्तर भारत के पहाड़ी भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ (WD) बना हुआ है, इसके कारण 17 अप्रैल की दोपहर तक मौसम खराब बना रहेगा। जबकि 17 अप्रैल की दोपहर के बाद से 18 अप्रैल तक मौसम सूखा रहेगा। पर्यटकों को आकर्षित करने वाले रमणीक पर्यटक स्थल गुलमर्ग में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 36 मिलिमीटर जबकि श्रीनगर में 27 और पहलगाम में 24 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है। वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई गई है, खासतौर पर तराई वाले इलाकों पठानकोट, चंडीगढ़ और अंबाला में हल्की बरसात देखी गई है।

18 अप्रैल को आएगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ

बारिश का दौर समाप्त हो और वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ कमज़ोर हो इससे पहले एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मुहाने पर रहेगा और उम्मीद है जम्मू कश्मीर में 18 अप्रैल से दोबारा अच्छी बारिश शुरू हो जाएगी। बारिश धीरे धीरे बढ़ेगी और 19 को मध्यम जबकि 20 अप्रैल को भारी बरसात जम्मू व कश्मीर के अधिकांश भागों में दर्ज की जा सकती है। हिमाचल प्रदेश में भी 19 और 20 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। यह कहा जा सकता है कि उत्तराखंड और उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में WD का कोई विशेष असर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों और हिमालय से सटे तराई वाले भागों में जिस तरह से पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई है उसी प्रकार से छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा 20 अप्रैल को भी देखने को मिल सकती है।

 

 

OTHER LATEST STORIES