[Hindi] मॉनसून 2018: सप्ताहांत तक दिल्ली में होगी बारिश की वापसी, होगी सीजन की आखिरी वर्षा

September 17, 2018 5:27 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली- एनसीआर में पिछले हफ्ते से शुष्क और गर्म मौसम देखने को मिल रहा है। आकाश बिल्कुल साफ है, जिसकी वजह से तेज चटखदार धूप निकल रही है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर, हिमालय की तलहटी के नजदीक से होते हुए आगे बढ़ रहा है। नतीजतन, उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क और गर्म हवाओं की वजह से, दिन के तापमान में वृद्धि हुई है।

हमे उम्मीद है की ये शुष्क मौसम 21 सितंबर तक जारी रहेगा। हालांकि सप्ताहांत तक मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। 22 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों जैसे की गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बारिश होने का अनुमान है।

बारिश की तीव्रता अलग-अलग जगहों पर भिन्न होगी, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी जबकि कुछ जगहों पर तीव्र बारिश देखने को मिल सकती है। 23 सितंबर के बाद से बारिश की गतिविधि बढ़ेगी। आम तौर पर मध्यम स्तर की बारिश होगी, जबकि एक या दो मर्तबा, भारी बारिश हो सकती है।

मौसम के परिदृश्य पर नजर डालें तो ऐसा अनुमान है कि आगामी दिनों में होने वाली बरसात का दौर लंबे समय तक जारी रहेगा। मौसम का ये मिज़ाज 26 सितंबर तक बरक़रार रहने की संभावना है।

मॉनसूनी बारिश की पुनर्वापसी इसलिए मुमकिन हो सकती है क्योंकि निम्न दबाव का क्षेत्र देश के मध्य भागों और फिर धीरे-धीरे उत्तरी मैदानी इलाकों तक आगे बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिम हिमालयी इलाकों पर, एक पश्चिमी विछोभ, सक्रिय होने की उम्मीद है।

ये मौसमी प्रणालियां उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र हवाओं को तेज करेंगी।

मानसून 2018 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और इसे दिल्ली-एनसीआर पर सीजन की आखिरी भारी बारिश के तौर पर देखा जा सकता है।

Image Credit: Stylewhack 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES