राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रेरित परिसंचरण के कारण सर्दियों की बारिश होगी। इन राज्यों से जुड़े हिस्सों में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। पहले दिन बारिश का प्रसार मुख्य रूप से प्रेरित परिसंचरण के कारण होगा, जबकि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सीमित रहेगा। पहाड़ी इलाकों में मौसम की गतिविधियां(बारिश, ठंडी हवाएं) कल से शुरू होंगी और अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेंगी। मैदानों में यह गतिविधि सप्ताहांत से पहले समाप्त हो जाएगी।
पहले दिन इन क्षेत्रों में बारिश: 15 जनवरी को हरियाणा के पश्चिमी हिस्सों, दिल्ली, पूर्वोत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी। दूसरे दिन यानी 16 जनवरी को राजस्थान और मध्य प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। वहीं, 16 जनवरी को हरियाणा और यूपी के पश्चिमी व मध्य हिस्सों में छिटपुट बारिश होगी। जिसमें अयोध्या और प्रयागराज में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मैदानों में 17 जनवरी से साफ मौसम: मैदानों में 17 जनवरी से मौसम की गतिविधियों में सुधार होने की उम्मीद है। हालांकि, यह सुधार लंबे समय तक नहीं टिकेगा। एक और प्रणाली आने वाली है, जिससे इन सभी हिस्सों में अगले सप्ताह एक बार फिर से सर्दियों की बारिश होगी।
इस दिन दोबारा शुरू होगी बारिश: राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अगला बारिश का दौर 20 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगा। इस बार बारिश का प्रसार और तीव्रता, मौजूदा बारिश के मुकाबले अधिक होगी। इस दौरान पंजाब के कुछ हिस्सें, हरियाणा का अधिकांश क्षेत्र और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। इस बारिश का प्रभाव बहुत भारी और ज्यादा होगा।