Skymet weather

[Hindi] कोलकाता, दार्जिलिंग समेत जमशेदपुर, रांची, संबलपुर और झारसुगुड़ा में बारिश की संभावना

March 4, 2019 3:11 PM |

Rain in Kolkata

एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश से गंगिये पश्चिम बंगाल समेत बिहार और झारखण्ड तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से कोन्फ़्लुएन्स जोन बना है जो की ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल से तटीय आंध्र प्रदेश तक फैला हुआ है।

इन मौसमी सिस्टम की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अधिकांश भागों में आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना हैं. इस सिस्टम के प्रभाव से झारखण्ड के कुछ हिस्से में भी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है.

ओडीशा: अंगुल, बलांगीर, बालेश्वर, बरगढ़, बौध, भद्रक, कटक, देबागढ़, ढेंकनाल, गजपति, गंजाम, जगतसिंहपुर, जाजापुर, झारसुगुड़ा, कालाहांडी, कंधंडी, कंधंडी, कंधई, कंधई, कंधंडी, कांदंडी, अंगुल, बलंगीर, बालेश्वर, बालेश्वर, बारगढ़, बड़गढ़, भद्रक, कटक, देवघर, कटक, देबगढ़, केंदुझार, खोरधा, कोरापुट, मलकानगिरी, मयूरभंज, नबरंगपुर, नयागढ़, नुआपाड़ा, पुरी, रायगढ़, संबलपुर, सुबरनपुर और सुंदरगढ़ के हिस्सों में 6 मार्च तक गरज और बारिश के साथ 30-50 किमी प्रति घंटे के रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

पश्चिम बंगाल: अगले 24 घंटों के दौरान अलीपुरद्वार, बांकुरा, बर्धमान, बीरभूम, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, होरा, हुगली, जलपाईगुड़ी, कोच बिहार, कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तर चौबीस परगना, पश्चिम मिदनापुर, पुरबा मेदिनीपुर, पुरबिया 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाओं के साथ बारिश और गरज असर दिख सकता है।

झारखंड: राज्य के अधिकांश हिस्सों में अब बारिश कम हो जाएगी। जबकि , जमशेदपुर, रांची, देवगढ़, बोकारो और धनबाद में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता है।

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try