अगर आप घूमने-फिरने के शौक़ीन हैं और छुट्टियों में कहीं घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। छुट्टियों के दौरान शहर की भाग-दौड़ और बढ़ी हुई गर्मी के बजाय यहां के समुद्र तट और मूँगा चट्टानों से भरे विहंगम दृश्यों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। साल भर रुक-रुक कर होती बारिश यहां का तापमान 30 डिग्री के करीब बनाये रखती है, जो गर्मियों के मौसम में किसी वरदान से कम नहीं है।
यहां के तापमान में पूरे साल कोई खास बदलाव नहीं दिखता इसलिए आप दिसम्बर से फरवरी की सर्दियों के दौरान, अप्रैल से जून की गर्मियों में या मई से सितम्बर के मॉनसून के बीच कभी भी घूमने की योजना बना सकते हैं। यहां का तापमान पूरे साल 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रहता है जिससे ना ज़्यादा गर्मी परेशान करती है और ना ही सर्दी बहुत सताती है।
घूमने के शौकीनों के लिए जनवरी से मार्च के बीच का समय सबसे बेहतरीन होता है। चूँकि यह द्वीपसमूह बंगाल की खाड़ी में है इसलिए यहां पर साल भर रुक-रुक कर बारिश होती रहती है। सिर्फ साल के शुरूआती 3 महीनो में बारिश में कमी दर्ज की जाती है। जनवरी से मार्च महीने के दौरान यहाँ का अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। जिससे यहां आये सैलानी सुहावने मौसम के बीच इस द्वीप पर मौजूद हर एक नज़ारे का पूरा लुत्फ़ उठा पाते हैं।
Also read in English: Andaman and Nicobar Islands: destination for beach lover
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही यहां मौसम में आये बदलाव के कारण बारिश की गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं।
इस द्वीपसमूह पर मई से लेकर सितम्बर महीने तक रहने वाले मॉनसून सीजन में 2200 मिलीमीटर तक बारिश होती है। जबकि अक्टूबर माह में बारिश घट जाती है और अक्टूबर में करीब 300 मिलीमीटर बारिश होती है। दिसंबर में बारिश काफी कम हो जाती है। इसके बावजूद 100 मिलीमीटर बारिश होती है। तापमान की बात करें तो मई से लेकर दिसंबर के बीच इस द्वीपसमूह का अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री के बीच रहता है।
यह द्वीपसमूह सैलानियों को साल के हर महीने घूमने लायक मौसम प्रदान करता है। इसीलिए खिली धूप, रेत, और सुहावने मौसम के साथ समुद्री किनारों के शौकीनों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।