इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 25वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच राजस्थान जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रात 08:00 बजे से खेला जाएगा ।
जयपुर के मौसम का पूर्वानुमान
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय जयपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है। लेकिन मैच की शुरुआत होने से पहले धूलभरी आँधी के साथ बारिश के आसार हैं। हालांकि मैच शुरू होने से पहले तापमान गिरकर 34 डिग्री तक पहुँच सकता है, और मौसम शुष्क और गर्म बना रह सकता है। तापमान में सामान्य से 4 डिग्री की बढ़त के बावजूद हुई धूलभरी आँधी के साथ बारिश से दर्शकों और खिलाड़ियों को हल्की राहत मिलने की उम्मीद है।
आंकड़ों पर एक नज़र:
चेन्नई और राजस्थान के बीच यह इस सीजन का दूसरा मैच होगा। पहले मुक़ाबले मे राजस्थान को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच की मेजबानी चेन्नई कर रहा था। आज का मैच राजस्थान के जयपुर शहर के सवाई मान सिंह स्टेडियम मे होने वाला है। अपने घरेलू मैदान मे हो रहे इस मैच को जीतकर राजस्थान अपनी हार का बदला लेने का मौका है।
इससे पहले यह दोनों टीमें आपस मेकुल 20 मैच खेल चुकी हैं। जिसमे से 13 मैचों मे जीत चेन्नई के नाम रही। वहीं 7 मैच राजस्थान ने जीते। आज देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान अपनी हार का बदला ले पाती है या फिर चेन्नई अपनी जीत का सिलसिला कायम रखती है |
बात पिछले मैच की
आईपीएल के इस सीजन मे कल हुआ 24वां मुक़ाबला पंजाब और मुंबई की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 197 रन बनाए। जिसमे के एल राहुल ने नाबाद 100 और क्रिस गेल ने 63 रनों की पारी खेली। 198 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की ओर से पोलार्ड ने 31 गेंदो पर 83 रनों कि शानदार पारी खेलकर जीत को अपनी टीम के कदमो में डाल दिया।
जहां एक ओर चेन्नई की टीम लगातार मैच जीत कर पॉइंट टेबल में अपना पहला स्थान बरकरार रखे हुए है। वहीं राजस्थान का पॉइंट टेबल मे 7वां स्थान है। आज रात 08:00 बजे से होने वाले इस मैच में मेजबानी कर रही राजस्थान यह मैच जीत कर अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी और चेन्नई अपनी जीत का सिलसिला कायम रखने के इरादे से उतरेगी।
Also Read In English: IPL 2019: Warm Jaipur to host RR vs CSK clash
Image Credit: IPLT20.COM
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।