आईपीएल 2018 क्रिकेट संग्राम में आज 26वीं टक्कर देल्ही डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली में होगी। दिल्ली की टीम ने अपने प्रशंसकों को अब तक निराश किया है। दूसरी ओर कोलकाता की टीम इस समय संतुलित और सधी हुई नज़र आ रही है। दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स 6 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और आज भी उसका पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। मैच रात 8 बजे से होगा जिसमें आज दिल्ली का मौसम कुछ खलल डाल सकता है। हालांकि यह इस बाधा के बावजूद मैच के निर्णायक होने की पूरी संभावना है।
दिल्ली आईपीएल टूर्नामेंट के 11 वें सीज़न में कुछ अच्छा नहीं कर पाई है और अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। टीम 6 में से 5 मैच गंवा चुकी है। गौतम गंभीर ने अपने बल्ले से और अपनी कप्तानी में कोई उल्लेखनीय करामात ना कर पाने के कारण परेशान कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह टीम की कमान श्रेयस ऐयर को दी गई है। यूं तो दिल्ली की टीम में अच्छे बल्लेबाज़ों की कमी नहीं है और गेंदबाजों की धार भी कम नहीं है लेकिन इसका फायदा दिल्ली को अब तक नहीं मिल पाया है।
[yuzo_related]
गौतम गंभीर स्वयं एक अच्छे अनुभवी बल्लेबाज़ हैं। आक्रामक हैं लेकिन कप्तानी के दबाव में शायद उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है। यह दिलचस्प होगा कि कप्तानी का दबाव कम होने के बाद गंभीर के प्रदर्शन में कुछ आश्चर्यजनक बदलाव दिखाई दे। दूसरी ओर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी टीम को काफी उम्मीदें हैं। पृथ्वी शॉ अच्छे बल्लेबाज़ हैं लेकिन अनुभव कम है। ग्लैन मैक्सवेल जिस बल्लेबाज़ी के लिए प्रसिद्ध हैं वह प्रदर्शन नहीं दिखा है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली और आसपास के भागों में आज बादल छाने और दोपहर बाद तथा शाम के समय कहीं-कहीं धूलभरी आँधी और बादलों की गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना है। मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है। हालांकि तेज़ बारिश की आशंका नहीं है जिससे उम्मीद है कि खिलाड़ियों को पूरा खेल खेलने का मौका मिलेगा और जो अच्छा खेलगा वही सिकंदर कहलाएगा।
Image credit: IPL2018 Bhavishyavani
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।