[Hindi] आईपीएल: हैदराबाद में पंजाब और हैदराबाद की टक्कर से पहले हो सकती है बारिश

April 26, 2018 12:38 PM | Skymet Weather Team

आईपीएल 2018 के 11 वें संस्करण में अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं। कल बंगलुरु में खेला गया मैच अब तक से सबसे रोमांचक मैचों में से एक रहा जिसमें बड़ा स्कोर करके कोहली की टीम जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त थी लेकिन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चॅलेंजर्स बंगलोर से जीत छीन ली। अजेय से लग रहे स्कोर के बावजूद धोनी ने कोहली को करारा झटका दिया। इस जीत के साथ चेन्नई फिर से नंबर वन पर पहुँच गई और बंगलोर को 6ठें स्थान ऊपर आने का मौका नहीं मिला।

आज यानि 26 अप्रैल को 25 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हैदराबाद में रात 8 बजे से होगी। अंकतालिका को देखें तो तीनों टीमें इस बार खिताब की प्रबल दावेदार हैं। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद सबसे मजबूत टीमों के तौर पर उभरी हैं।

यानि आज दो टक्कर की टीमें होंगी आमने-सामने और देखना यह है कि करिश्मा कौन कर पाता है। मौसम की अगर बात करें तो हैदराबाद में आंशिक बादल छाएंगे। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि दोपहर बाद या शाम के समय तेज़ हवाएँ चलने और बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

[yuzo_related]

हालांकि बारिश के आसार मैच शुरू होने से पहले हैं इसलिए मैच में बारिश की बाधा नहीं होगी। लेकिन आयोजकों और दर्शकों को अपना स्थान लेने और मैच शुरू होने से पूर्व की व्यवस्थानों में कुछ व्यवधान आ सकता है। हालांकि मैच के दौरान बारिश के आसार कम है इसलिए डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर जीत-हार की उम्मीद कम है। कह सकते हैं कि जो दम दिखाएगा वही होगा सिकंदर।

Image credit: NBT

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES