आईपीएल के 11 वें सीज़न में आज धोनी के धुरंधरों के विजयी रथ को कोलकाता अपने होम ग्राउंड ईडेन गार्डेन्स में रोकना चाहेगी। प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में खेलना लगभग तय है। अब तक के खेल को देखें तो चेन्नई का ओवर ऑल प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है। शेन वॉटसन, डुप्लेसी, रैना, रायडू और धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। यानि बैटिंग लाइन पूरी तरह से दुरुस्त है। हालांकि चेन्नई को अपनी बॉलिंग पर ध्यान देने की ज़रूरत है।
दूसरी ओर कोलकाता की टीम के प्रदर्शन में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कोलकाता के पास भी अच्छी बैटिंग लाइन है लेकिन गेंदबाज़ी में टीम को बहुत ध्यान देने की ज़रूरत है। लिन, रसेल और सुनील नारायण बैटिंग को मजबूती देते हैं। दूसरी तरफ खुद दिनेश कार्तिक हैं। वो शानदार बैटिंग कर रहे हैं हालांकि पिछले मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। रॉबिन उथप्पा इस सीजन में सिर्फ एक बार चले हैं।
इससे पहले कल खेले गए मैच में बारिश डाली और डाकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच खेला गया। दिल्ली की पारी को बारिश ने 17 ओवर और 1 गेंद पर ही रोक दिया। दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। बारिश बंद होने के बाद मैच शुरू हुआ तो राजस्थान को 12 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। बीच में फिर से बारिश ने व्यवधान डाला लेकिन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के शानदार 67 रनों से उसकी जीत की उम्मीदें आखिरी गेंद तक बनी रही। हालांकि 6 गेंद पर 18 रन बनाने वाले कृष्णप्पा गौतम आखिरी गेंद में छक्का नहीं लगा सके और दिल्ली को जीत के रूप में बड़ी संजीवनी मिली।
[yuzo_related]
कोलकाता में मौसम; मैच में बारिश डाल सकती है खलल
कोलकाता और आसपास के भागों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर प्री-मॉनसून वर्षा हो रही है। आज भी मैच शुरू होने से पहले से लेकर मैच के समय और फिर मध्य रात्रि में बारिश होने की संभावना है हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी। बादल पहले से ही बने हुए हैं और कभी भी हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। कोलकाता में अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम 23-24 डिग्री के आसपास रहेगा। मैच के समय तापमान 27-28 के आसपास रह सकता है।
यानि खिलाड़ियों, खेल और दर्शकों को मौसम आज कोलकाता में भी मौसम परेशान कर सकता है। हालांकि बुधवार की दिल्ली जैसी बारिश आज के मैच संभावित नहीं है।
Image credit: Gambling India Info
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।