[Hindi] आईपीएल 2018: मुंबई में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयर डेविल्स; बारिश नहीं डालेगी बाधा

April 14, 2018 10:38 AM | Skymet Weather Team

इंडियन प्रीमियर लीग का बुखार देश भर के क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस बीच 14 अप्रैल की शाम 4 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस अपने चिर प्रतिद्वंदी दिल्ली डेयर डेविल्स से भिड़ेगी और उसकी कोशिश अपने शुरुआती दोनों मैच में हार के बाद अपना तीसरा मैच जीतने की होगी।

दूसरी ओर कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड पर मैच होने का फायदा उठाया चाहती है।
एक तरफ मुंबई को वानखेडे स्टेडियम में अधिक संख्या में दर्शकों का साथ और उत्साह मिलेगा तो दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कोशिश होगी कि वह अपने समर्थकों को निराश ना करे। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच रात 8 बजे से होगा।

मौसम के प्रभाव की बात करें तो मुंबई बीते लंबे समय से सूखे मौसम का सामना कर रही है। यहां आज भी मौसम शुष्क बना रहेगा। लोगों को विशेषकर क्रिकेट प्रेमियों को निराश नहीं होना पड़ेगा क्योंकि मैच में बारिश की बाधा नहीं होगी। मैच के समय तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच होगा। हल्के बादल दिखेंगे। यानि गर्मी और उमस खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी थोड़ा परेशान कर सकती है। इस बीच दोनों टीमों दिल्ली डेयर डेविल्स और मुंबई इंडियंस चाहेंगी कि वह अपने प्रशंसकों को जीत का तोहफा दें।

[yuzo_related]

ईडन गार्डंस में जहां तक मौसम की बात है तो कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से प्री-मॉनसून बारिश हो रही थी। इस मौसम में अब बदलाव हुआ है और अनुमान है कि शनिवार के इस मैच की खुमारी में कोलकाता में भी बारिश का खलल नहीं पड़ेगा।

देश के तीन प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की आईपीएल टीमें आज एक साथ आईपीएल टूर्नामेंट में अपना-अपना मुक़ाबला खेल रही होंगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की जीत इनमें से किस-किस की झोली में आती है और किसे हार का सामना करना पड़ता है।

Image credit: Cricket More

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES