पाँच एक दिवसीय क्रिकेट सिरीज़ के पहले दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम का हौसला बुलंद है। कल इंदौर में होने वाले तीसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगी। एक ओर जहां दुर्गा पुजा और नवरात्रि उत्सव की देश भर में धूम है वहीं क्रिकेट का बुखार भी क्रिकेट प्रेमियों पर चढ़ा है। रविवार को होने वाले मैच के रोमांच को भारतीय दर्शक किसी सूरत में छोड़ना नहीं चाहेंगे।
कप्तान कोहली की रणनीति और अनुभवी धोनी की जुगलबंदी में टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच को जीतकर जहां सिरीज़ अपने नाम करना चाहेंगे वही टीम ऑस्ट्रेलिया भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी और सिरीज़ पर अपनी दावेदारी बनाए रखने के लिए पुरज़ोर कोशिश करेगी। मध्य प्रदेश में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में बारिश ने खलल डाला लेकिन भारत ने मैच को अपने हाथ से नहीं जाने दिया। कोलकाता में मौसम पूरी तरह मैच के अनुकूल रहा और भारत ने दूसरे मैच में भारी अंतर से मेहमान टीम को शिकस्त दी। कल इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। दिन और रात का मैच दोपहर 1:30 से खेला जाएगा।
आमतौर पर स्टेडियम पहुँच कर क्रिकेट का रोमांच अनुभव करने के लिए जाने वाले दर्शकों के मन में बारिश की आशंका बनी रहती है। मॉनसून सीज़न में यह आशंका और स्वाभाविक है। लेकिन अगर स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों की नज़र से देखें तो मध्य भारत में इस समय मॉनसून कमजोर हो गया है। अनुमान है कि मध्य प्रदेश और विशेषतौर पर इंदौर में बारिश नहीं होगी जिसे मैच में कोई बाधा नहीं आएगी।
[yuzo_related]
हालांकि कोलकाता में जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उमस और गर्मी से संघर्ष करना पड़ा था वहीं इंदौर में पिछले दिनों की बारिश के बाद अपेक्षाकृत बेहतर और अनुकूल मौसम कंगारुओं को अधिक परेशान नहीं करेगा है। यानि मौसम, मेहमान टीम को खेल पर ध्यान केन्द्रित करने का पूरा मौका देगा। इसलिए टीम इंडिया के जांबाजों को सिरीज़ पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए पूरा ज़ोर लगाना होगा।
साफ और सुहावने मौसम के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कल इंदौर में ट्रॉफी अपने नाम कर लेती है या ऑस्ट्रेलिया इसके लिए अगले मैच तक इसे इंतज़ार करने को मजबूर करता है।
Image credit: Cricket Country
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।