[Hindi] चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत-श्रीलंका मैच में भी बारिश बन सकती है रोड़ा

June 8, 2017 12:07 PM | Skymet Weather Team

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के 8वें एडिशन में ऐसा लग रहा है जैसे बारिश भी प्रतियोगिता से कदमताल कर रही है। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले भी कई टीमों के अभ्यास मैच में बारिश ने बाधा पहुंचाई थी। भारत की पाकिस्तान से साथ रविवार को भिड़ंत के भी बारिश की भेंट चढ़ने की आशंका थी। हालांकि इंद्रदेव की कृपा भारत पर बनी रही और भारत के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान की टीम को धूलचटा दी।

लंदन में बादलों की ताज़ा स्थिति

इस बीच इंग्लैंड के अलग-अलग स्थानों पर हो रहे लगभग सभी मैचों में बारिश किसी ना किसी तरह से रोड़ा बन रही है। कुछ मैचों में जहाँ बाधा पहुंची वहीं कुछ मैच इस बारिश की भेंट चढ़ गए और मैच रद्द करना पड़ा। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल के मैच में बारिश दक्षिण अफ्रीका के लिए विलेन बनी और डकवर्थ-लुईस नियम के तहत पाकिस्तान 17 रन से जीत गया।

[yuzo_related]

आज भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होने को है। लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत के समय अनुसार शाम 3 बजे से यह मैच खेला जाएगा। हालांकि इस मुक़ाबले में रविवार को खेले गए मैच जितना रोमांच नहीं है लेकिन भारत की टीम पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराने के बाद पूरे जोश में हैं। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारत को फील्डिंग पर ध्यान देना होगा।

भारतीय क्रिकेट प्रेमी आज भी भारत से रविवार जैसे दमदार खेल के इंतज़ार में हैं। लेकिन इसमें बारिश खलनायक बन सकती है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज भी लंदन में बारिश होने की संभावना है। हालांकि बारिश बहुत अधिक नहीं होगी जिससे मैच के रद्द होने की संभावना कम है। लेकिन डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार फैसला किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है और किसी टीम को निराश होना पड़ सकता है। हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि बारिश बाधा ना बने जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमी भारत की शानदार और रोमांचक पारी का आज भी लुत्फ उठा सकें।

Image credit: ABP

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES