Skymet weather

[Hindi] चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश नहीं बन सकती रोड़ा

June 10, 2017 11:18 AM |

india-vs-south-africaआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में मौसम के चलते लगभग सभी टीमों को चौंकाने वाली परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। इस प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट प्रेमियों के लिए कुछ ऐसे क्षण भी आए हैं जब उन्‍होंने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान हुआ है। इसके दोनों मैच बारिश में धुल गए और परिणाम उसके पक्ष में नहीं गया।

जहां तक भारत का संदर्भ है तो इसने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम को चौंका देने वाली हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम ने चैम्‍पियनशिप के अपने पहले मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। लेकिन जीत का यह सिलसिला 8 जून को श्रीलंका के साथ दोहरा नहीं पाई। श्रीलंका ने बड़े स्कोर के बावजूद भारत को बड़े आराम से मात दे दी। हालांकि भारत का स्कोर 321 रन था जो बहुत कम भी नहीं है। इसके बावजूद श्रीलंका के लिए यह बड़ा साबित नहीं हो पाया।

इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच के लिए 320 रन का लक्ष्य छोटा पड़ गया क्योंकि यह पिच बैटिंग के अनुकूल है और यहां जीत के लिए अजेय लक्ष्‍य कम से कम 350 रन है। भारत 30 रन से पीछे रह गया था।

अब भारत, दक्षिण अफ्रीका से रविवार को भिड़ेगा जिसमें करो या मरो की स्थिति होगी। भारत और श्रीलंका दोनों एक-एक मैच जीत चुके हैं और एक-एक मैच हार कर आमने सामने होंगे। रविवार 11 जून को इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

भारतीय समय अनुसार मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी मैच पर मौसम की मार नहीं पड़ेगी और यह बारिश की भेंट नहीं चढ़ेगा। दिन में अधिकांश समय हल्के बादल भले देखे जा सकते हैं लेकिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है।

दोनों टीमों के लिए इस मैच में करो या मरो की स्‍थ‍िति होगी क्योंकि इसी मैच के बाद यह तय होगा कि किसे सेमीफाइनल खेलना है और कौन घर वापस जाएगा। हालांकि भारत की मजबूत बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी, अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी का सुझाव और विराट कोहली की आक्रामकता इन सबके चलते उम्मीद है कि भारत अपने पहले मैच का ही किस्सा तीसरे मैच में भी दोहराएगा।

अनुमान है कि 11 जून को लंदन में साफ मौसम के बीच ओवल स्‍टेडियम में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत टीम को विजय की शुभकामनाओं के साथ हम आशा करते हैा

[yuzo_related]

Image credit: India.com

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try