आईपीएल के 12वें सीज़न का 34वां मैच आज डेल्ही कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा। यह मुक़ाबला दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में खेला जायेगा। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। दोनों टीमों ने अब तक 8-8 मैच खेले हैं। और उनमे से 5 मैच अपने नाम किये हैं। इस साल अंकतालिका में दिल्ली दूसरे स्थान और मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
आज दिल्ली के मौसम का हाल
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज मैच के दौरान दिल्ली का मौसम सुहावना बना रहेगा। यहां का तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने के आसार हैं। दिल्ली में बारिश का कारण रहे मौसमी सिस्टम के आगे बढ़ जाने से यहां बारिश नहीं होने की उम्मीद है। इसके अलावा यहां आद्रता 65 से 70 प्रतिशत तक बनी रहेगी। मौसम सामान्य और सुहावना बने रहने के कारण खिलाडियों और दर्शकों को गर्मी और पसीने से राहत मिलने की उम्मीद है।
बात आंकड़ों की
आईपीएल के इस सीज़न में दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। दिल्ली की टीम रन बनाने और रन बचाने दोनों में कामयाब रही है। इसी बेहतर प्रदर्शन के कारण दिल्ली आईपीएल 2019 की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं मुंबई की टीम भी बराबर अंको के साथ अंकतालिका में तीसरा स्थान बनाये हुए है।
इस सीज़न में आज से पहले भी यह दोनों टीमें आपस में मुक़ाबला कर चुकी हैं। जिसमे दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत (78 नाबाद), इसके अलावा कॉलिन इंग्राम (47) और शिखर धवन (43) रनों की पारी खेलकर 213 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओर से युवराज सिंह की अर्धशतकीय पारी के बावजूद मुंबई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच पायी और 176 रनो पर पूरी टीम वापस पवेलियन पहुँच गयी।
पुराने आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए 23 मुक़ाबलों में से 12 मैच दिल्ली के नाम रहे तो मुंबई के खाते में 11 मैच रहे। इन दोनों टीमों ने अपने घरेलू मैदान में हुए ज्यादातर मैच जीते हैं।
ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अपने घरेलू मैदान में खेल रही डेल्ही कैपिटल्स की टीम पुराने आंकड़ों के मुताबिक यह मैच जीत पाती है या फिर मुंबई अपने पिछले मैच की हार का बदला लेकर दिल्ली की टीम से उसी के घर में जीत छीन पायेगी।
Also Read In English: IPL 2019: Pleasant Delhi to host DC v MI battle
बात पिछले मैच की
आईपीएल 2019 का 33वां मुक़ाबला, कल यानि 17 अप्रैल को रात 08:00 बजे से सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। जिसमे चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाये। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 16.5 ओवर में ही 137 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बता दें कि इस मैच में चेन्नई की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे थे। हालांकि इस हार के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।
Image Credit: India Tv
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।