Skymet weather

2 मई का मौसम पूर्वानुमान: अत्यंत भयंकर तूफान ‘फानी’ देगा आंध्र प्रदेश और तटीय ओडिशा पर भारी बारिश

अत्यंत भयंकर तूफान ‘फानी’ उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और साथ लगे ओड़ीशा के तटों के काफी करीब पहुँच गया है। इसके चलते, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी तटीय ओडिशा पर भारी बारिश की आशंका है। दोनों राज्यों में एक-दो जगह बेहद भारी बारिश भी हो सकती है। साथ ही 100 से 150 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएँ बहेंगी। भारत के पूर्वी तटों के पास समुद्र में हालात खराब बने रहेंगे। मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

ओड़ीशा के बाकी हिस्सों, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह उप-हिमालयी पश्चिम-बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

तूफान फ़ानी दक्षिण भारत के तटों से दूसर आ गया है इसलिए अब बारिश घटेगी। हालांकि, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में कुछ जगह बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। तेलंगाना और रायलसीमा में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

मध्य भारत की बात करें तो, यहाँ ज़्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन बड़ी राहत की बात है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हीट वेव लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि विदर्भ में एक-दो जगह अभी भी हीट वेव जारी रहने का अनुमान है।

तेज़ गर्मी के बीच छतीसगढ़ में एक-दो जगह बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता।

Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across IndiaRain in India

उत्तर भारत की बात करें तो, पूर्वी जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में कुछ जगह बारिश देगा।

उत्तर प्रदेश और पंजाब व हरियाणा के उत्तरी भागों में भी एक-दो जगह गरज के साथ बौछारें गिरने का अनुमान है। वहीं, दिल्ली और राजस्थान में मौसम शुष्क और गरम रहेगा।

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

 

हवामान अंदाज 2 मे: अतितीव्र फनी चक्रीवादळ आंध्र प्रदेश आणि ओडिशा मध्ये जोरदार पाऊस देणार

अतितीव्र चक्रीवादळ फनी आता उत्तर आंध्र प्रदेशच्या किनारपट्टी जवळ पोचलेला आहे, ज्यामुळे आंध्र प्रदेश आणि दक्षिण ओडिशा मध्ये जोरदार पावसाची शक्यता आहे. तसेच, १०० ते १५० च्या वेगाने वारे वाहतील. समुद्रातील परिस्थिती फारच खराब असून मच्छीमारांना खुल्या पाण्यात न जाण्याचा सल्ला देण्यात येत आहे.

ओडिशातील उर्वरित भाग, बिहार, झारखंड आणि पश्चिम बंगालच्या काही भागां मध्ये ही हलक्या ते मध्यम पावसाचा अनुमान आहे. त्याचप्रमाणे उप-हिमालयी पश्चिम-बंगाल, सिक्किम आणि उत्तर पूर्व भारतामध्ये हलक्या ते मध्यम पावसाची सुरूवात होईल.

दक्षिण भारताच्या इतर भागांनपासून चक्रीवादळ फनी दूर झाला आहे, त्यामुळे पाऊस कमी होईल. तथापि, दक्षिणेकडील आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, आंतरिक तामिळनाडू आणि केरळमधील काही ठिकाणी पाऊस पडण्याची अपेक्षा आहे.

मध्य भारता बद्दल सांगायीचे तर, बहुतेक ठिकाणी हवामान कोरडे राहील, परंतु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आणि राजस्थान मध्ये उष्णतेच्या लाट पासून सुटका मिळेल, परंतु विदर्भातील एक-दोन ठिकाणी उष्णतेचि लाट सुरू राहील. छत्तीसगढ मध्ये गर्मी असूनही, एक दोन ठिकाणी पाऊस पडो शकतो

Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across IndiaRain in India 

उत्तर भारतात, पूर्व जम्मू-काश्मीर मध्ये एक पश्चिम विक्षोभ बनलेला आहे, ज्यामुळे जम्मू- काश्मीर, हिमाचल प्रदेश आणि उत्तराखंडमधील काही ठिकाणी पाऊस पडेल.

उत्तर प्रदेश आणि पंजाबसह हरियाणाच्या उत्तर भागात हलक्या पावसाची शक्यता आहे. याउलट, दिल्ली आणि राजस्थानमध्ये हवामान कोरडे व गरम राहील.

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

 

Weather Forecast May 2: Extremely Severe Cyclone Fani to bring very heavy rains in Odisha, Andhra Pradesh, sea conditions to be very rough

At present, the extremely severe cyclone Fani is seen over North Coastal Andhra Pradesh and adjoining Odisha Coast. Therefore, we expect heavy to very heavy rains over north coastal parts of Andhra Pradesh and South Coastal Odisha. Isolated places may even witness extremely heavy rains. Sea conditions will be rough to very rough. Strong winds of 100 to 150 kmph gusting up 180 kmph are possible.

Remaining parts of Odisha, Bihar, Jharkhand and Gangetic West Bengal will also witness light rains with few moderate spells. Rains over the northeastern states will reduce to some extent. But light to moderate rains will continue over Sub-Himalayan West Bengal, Sikkim and Northeast India.

Rains in South India will reduce. However, scattered rains are expected over South Coastal Andhra Pradesh, South Karnataka, Interior Tamil Nadu and Kerala. Weather of Telangana and Rayalaseema will remain cloudy with chances of light rain in few parts.

Heat wave conditions will abate from most parts of Maharashtra, Madhya Pradesh and Rajasthan. But isolated pockets of Vidarbha may still observe heat wave. Weather will remain dry over central India. Isolated rains may occur in Chhattisgarh.

Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across IndiaRain in India

In North India the Western Disturbance over East Jammu and Kashmir will give scattered rains over Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand. Isolated rain and thunderstorm may also occur over the foothills of Uttar Pradesh and northern districts of Punjab and Haryana. Weather in Delhi and Rajasthan will remain dry and hot.

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

 

[HINDI] चक्रवाती तूफ़ान फानी महाराष्ट्र को भी दिलाएगा लू से निजात

महाराष्ट्र के ज़्यादातर शहर लंबे समय से भीषण लू का प्रकोप झेल रहे हैं। इससे पहले 12 से 17 अप्रैल के बीच राज्य में छिटपुट बारिश हुई थी और गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन उसके बाद से मौसम पूरी तरह से शुष्क है। 17 के अप्रैल बाद से ही विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री से काफी ऊपर चल रहा है जिससे गर्मी चरम पर है।

शुष्क मौसम के साथ उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाओं और तेज़ धूप के कारण विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कई शहरों लंबे समय से लू की गिरफ्त में हैं। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब चला रहा था।

पुणे में इस सीजन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, अगर मंगलवार के आंकड़े देखें तो महाराष्ट्र का ब्रह्मपुरी शहर 47 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म शहर रहा। जबकि चंद्रपुर में 46.4 डिग्री , नागपुर में 46.3 डिग्री, परभणी में 46.1 डिग्री, वर्धा में 45.9 डिग्री, अकोला और अमरावती में 45.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

इस बीच 1 मई को महाराष्ट्र के कुछ भागों में तापमान में हल्की गिरावट आई है। आगे स्थिति में और सुधार देखने को मिलेगा क्योंकि भीषण चक्रवाती तूफ़ान फ़ानी ओड़ीशा के तटों के करीब आ रहा है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के मजबूत सिस्टम सैकड़ों किलोमीटर दूर फैले क्षेत्रों के मौसम को भी प्रभावित करते हैं। 2 मई तक चक्रवाती तूफान फानी उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय भागों के करीब आएगा। जिसके प्रभाव से महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी बादल दिखने के आसार हैं।

साथ ही हवा की दिशा में भी बदलाव होगा। उत्तर-पश्चिमी दिशा की बजाए दक्षिण-पश्चिमी दिशा से हवाएँ आएंगी जो अपेक्षाकृत नम और ठंडी होंगी। इन हवाओं के कारण ही बादल भी छाएंगे और तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। जिसके चलते महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों से लू फिलहाल के लिए समपट हो जाएगी।

लू की स्थिति से निजात मिलने के बावजूद भी महाराष्ट्र में दिन का तापमान उच्च स्तर पर रहेगा। जिससे राज्य में गर्मी से बहुत मामूली राहत ही मिलेगी।

Image Credit:DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें।

[HINDI] चक्रवाती तूफान फानी बिहार-झारखण्ड को भी नहीं करेगा निराश

 

बिहार-झारखण्ड के अधिकांश हिस्सों में पिछले कई दिनों से बढे हुए तापमान के कारण गर्मी देखने को मिल रही है। चक्रवाती तूफान फानी का असर इन राज्यों में भी दिखने की उम्मीद है। जिसके बाद इन राज्यों में थोड़ी-बहुत बारिश की संभावना है । जो की यहां के लोगों को बढ़ती गर्मी से मामूली राहत दिला सकती है।

अगर आज यानी 1 मई के तापमान की बात करें तो बिहार के अधिकांश शहरों का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। यहां के इलाकों में राजस्थान से आ रही पश्चिमी हवाएँ  प्रभावी हैं जिसके कारण तापमान में यह बढ़त देखी गयी है। वहीं झारखण्ड में इस समय तापमान 40-38 डिग्री के बीच बना हुआ है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ओडिशा के तटीय भागों पर भीषण चक्रवाती तूफ़ान फानी 2 मई को दस्तक देने के साथ ही बिहार में दक्षिण से आ रही नम हवाएं भी प्रभावी जो जाएगी। जिससे यहां के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश के रूप में इसका मामूली प्रभाव देखने को मिल सकता है।

इसके बाद 3 मई को यहां के दूरस्थ पश्चिमी भागों में भी हल्की बारिश दिखने के आसार हैं। वहीं 4 मई को बिहार के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट बारिश के रूप में फानी तूफ़ान का प्रभाव दिखने की संभावना है।

वहीं दूसरी ओर झारखंड की बात करें तो, 2 मई को यहां के बोकारो, चाइबासा और डाल्टनगंज में तेज़ हवाओं और आसमान में बादल छाये रहने के साथ तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा राज्य के अन्य इलाकों में भी तेज़ गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

हालांकि 3 और 4 मई को राज्य के ज़्यादातर  हिस्सों में गरज के साथ बारिश की छिटपुट गतिविधियां होने की संभावना है।

बारिश की इन हलचलों से इन राज्यों के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बावजूद लोगों को लम्बे समय तक गर्मी से कोई विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 4 मई के बाद इन दोनों राज्यों से चक्रवाती तूफ़ान फानी के प्रभाव में कमी दिखने की संभावना है। इसके बावजूद एक-दो स्थानों पर छिटपुट बारिश जारी रह सकती है।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

[Marathi] मुंबई, ठाणे, डहाणू, रत्नागिरी येथे ३-४ मे रोजी हलका पाऊस

Showers in Mumbai

मुंबई आणि कोकणात पूर्व मॉन्सून गडगडाटी पाऊस लवकरच परतण्याची शक्यता आहे. असे घडलयास या क्षेत्रावरील सुमारे महिनाभर असलेला कोरडा कालखंड संपेल.

स्कायमेट हवामानतज्ञांच्या मते, कोकण किनारपट्टीलगत उत्तर-पूर्व अरबी समुद्रावर एक चक्रवाती परिस्थिती निर्माण होण्याची शक्यता आहे. ज्यामुळे किनारीभागातील शहरांमध्ये प्रामुख्याने मुंबई, ठाणे, डहाणू, रत्नागिरी आणि सिंधुदुर्ग येथे पावसाला अनुकूल परिस्थितीत निर्माण होण्याची अपेक्षा आहे.

याकाळात वीजा आणि गडगडाटी परिस्थिती देखील अनुभवली जाऊ शकते. तथापि, पावसाची तीव्रता केवळ हलक्या ते मध्यम स्वरूपा पर्यंत मर्यादित राहील. ही हवामान प्रणाली पुरेशी मजबूत नसल्याने पावसावर अधिक प्रभाव पाडण्यास सक्षम नसेल.

दरम्यान ही मॉन्सून पूर्व-गतिविधी असल्यामुळे कमाल तापमानावर त्याचा फारसा प्रभाव पडणार नाही. या हंगामात उष्णता हा मुख्य घटक आहे. संभाव्य चक्रवाती परिस्थिती कोंकण भागातील आर्द्रता वाढविण्याची शक्यता आहे. अशा प्रकारे, दुपारच्या सुमारास वाढलेल्या उष्णतेसह, वातावरणात उपलब्ध असलेल्या आर्द्रतेमुळे ढगांचा विकास होऊ शकतो व परिणामी गडगडाटी पाऊस होतो. परंतु वर सांगितल्याप्रमाणे, हे सर्व दिवसाच्या उत्तररार्धात घडेल. तसेच समुद्राकडून येणाऱ्या वार्यांमुळे संध्याकाळी वातावरण थोडे आल्हाददायक राहू शकते.

उर्वरित देशाच्या तुलनेत, मुंबई आणि आसपासच्या भागात मॉन्सून पूर्व-गतिविधी जास्त दिसत नाही. प्रत्यक्षात याकाळात मुंबईत वातावरण कोरडेच राहते, सामान्यतः सरासरी पाऊस १ मि.मी. पेक्षा कमी राहतो.

मुंबईतील मॉन्सून पूर्व-गतिविधी दक्षिणपश्चिम मॉन्सूनच्या आगमनाच्या म्हणजेच सामान्यत: १० जूनच्या जवळपास वाढते.

Image Credit:en.wikipedia.org

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

[Hindi] उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा चक्रवाती तूफ़ान फानी का प्रभाव, कुछ भागों में हो सकती है हल्की वर्षा

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते 3-4 दिनों में तापमान  सामान्य से 4-8 डिग्री ऊपर बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी शहर बाँदा में तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में इस बढ़त के कारण यहां कई भागों में लू जैसे हालात बने हुए हैं।

बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो, पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 46.5 डिग्री, वाराणसी में 45.4 डिग्री, गोरखपुर में 43.4 और अयोध्या में तापमान 44-45 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। वहीं राजधानी लखनऊ में तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक के साथ करीब 44.6 डिग्री और कानपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी अधिकांश शहरों में भी तापमान 42-44 डिग्री के बीच बना रहा।

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में हुई बढ़ोत्तरी , पश्चिमी दिशा से आ रही हवाओं और इस समय कोई विशेष मौसमी हलचल न होने की वजह से देखने को मिली है।  मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान भी तापमान की स्थिति में किसी सुधार की गुंजाईश नहीं लग रही है।

हालांकि 2 से 4 अप्रैल को ओडिशा के तटीय भागों पर भीषण चक्रवाती तूफ़ान 'फानी' पहुंचने वाला है। जिसका प्रभाव 2 से 4 मई के बीच उत्तर प्रदेश के शहरों पर भी दिखने की संभावना है। भयंकर चक्रवाती तूफ़ान 'फानी' के कारण उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छुटपुट बारिश की उम्मीद है।

इस तूफ़ान के कारण 2 मई को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो स्थानों पर और 3 मई को राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश होने की संभावना है। वहीं 4 मई को भी उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले में छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हालांकि यह बारिश लोगों को गर्मी से निजात देने लायक नहीं रहेगी।

हालांकि 4 मई के बाद एक बार फिर से आसमान साफ़ और मौसम गर्म हो जायेगा। जिससे लोगों को एक बार फिर धूप के साथ उमस भरी गर्मी और लू जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है।

Image Credit: uttarpradesh.org

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

Kolkata, West Bengal brace for heavy rains on May 3-4 as Cyclone Fani set to travel across state

Kolkata rains

With Extremely Severe Cyclone Fani gearing up for landfall at Odisha coast, West Bengal has also started bracing up for facing the brunt. According to Skymet Weather, Fani after making landfall near Puri district on May 3, would move north-northeast through and through Gangetic West Bengal.

However, by the time Fani would reach West Bengal, it would have weakened  into a cyclonic storm only.

The intensity and spread of rains will remain on the lower side on May 2. Beginning Friday, West Bengal including state capital of Kolkata would start witnessing heavy to very heavy rains. As Fani reaches North Coastal Odisha, some parts could also witness extremely heavy rainfall.

These showers would be accompanied with squally winds to the tune of 70 kmph - 80 kmph gusting up to 100 kmph.

Heavy to very heavy rains are predicted over few parts such as Medinipur, 24 South Parganas, Kolkata, Howrah, Bankura, Hooghly and Bardhaman.

By May 4, rains will cover central parts of the state such as Krishnanagar, Birbhum, Murshidabad, and Malda. We predict light to moderate rains, along with one or two heavy spells over these areas.

By May 5, the cyclonic storm Fani will lose its strength and also move towards Bangladesh. As a result, weather will gradually start clearing up over the entire state.

Image Credit:en.wikipedia.org

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

[Marathi] चक्रीवादळ फनी मुळे महाराष्ट्रात २ मे नंतर उष्णतेची लाट कमी होणार

Maharashtra weather

मागील १२ आणि १७ एप्रिल दरम्यान झालेल्या विखुरलेल्या व गडगडाटी पावसानंतर, महाराष्ट्रातील हवामान पूर्णपणे कोरडेच आहे. याबरोबरच, विदर्भासह मराठवाड्यातील बहुतेक भागांमध्ये तापमानाचा पारा ४० अंशापेक्षा जास्त असल्याने वातावरण उष्ण आणि असह्य झालेले आहे.

विदर्भ, मराठवाडा आणि मध्य महाराष्ट्रातील बहुतांश भागांमध्ये कोरड्या हवामानामुळे तीव्र उष्णतेची लाट निर्माण झाली आहे, ज्यामुळे कमाल तापमान ४५ अंशाच्या आसपास आहे. दरम्यान, पुण्यात देखील हंगामातील सर्वोच्च तापमान नोंदले गेले. मंगळवारी ब्रह्मपुरी येथे सर्वाधिक तापमान ४७. ०८ अंश सेल्सियस नोंदले गेले, त्याखालोखाल चंद्रपूर ४६.४१, नागपूर ४६.३, परभणी ४६.११, वर्धा ४५.९, तर अकोला आणि अमरावती येथे ४५.२ अंश तापमान नोंदले गेले.

Read in English: Extremely Severe Cyclone Fani to abate heat wave from Maharashtra by May 2

पुढील २४ तासांत महाराष्ट्रातील हवामानात कोणत्याही बदलाची अपेक्षा नाही. तथापि, अत्यंत तीव्र चक्रीवादळ फनी तटाच्या जवळ बंगालच्या खाडीत पश्चिम-मध्य आणि आसपासच्या दक्षिणपश्चिम खाडीत प्रवास करत आहे. हवामानतज्ञांच्या मते, अशी मजबूत प्रणाली शेकडो किलोमीटर दूर असलेल्या क्षेत्रांवरील वाऱ्याला नियंत्रित करते. त्याचप्रमाणे, फनी चक्रीवादळ वादळ उत्तर आंध्रप्रदेशच्या किनाऱ्याजवळ २ मे पर्यंत पोहोचेल याकाळात महाराष्ट्राच्या काही भागांमध्ये ढगाळ वातावरण राहील.

खरं तर, वाऱ्याच्या दिशेत बदल अपेक्षित असून सध्या उत्तर-पश्चिमेकडून येणाऱ्या वाऱ्यांची दिशा बदलून दक्षिण-पश्चिम होईल. दरम्यान वाऱ्याच्या दिशेत बदल तसेच ढगाळ वातावरणामुळे तापमान कमी होण्याची शक्यता आहे आणि महाराष्ट्रातील बहुतेक भागांमधून उष्णतेची लाट कमी होण्याची अपेक्षा आहे. परंतु, विदर्भातील एक-दोन ठिकाणी उष्णतेची लाट कायम राहू शकते.

खरं तर, उष्णतेच्या लाटेची परिस्थिती निवळली असली तरी राज्यातील कमाल तापमान जास्तच असेल आणि हवामानाची स्थिती उष्ण राहिल.

प्रतिमा क्रेडिट्स: पिंटरेस्ट

येथून घेतलेली कोणतीही माहितीचा क्रेडिट skymetweather.com ला द्यावे

Marginal relief from rising temperatures and hot weather as Punjab and Haryana gear up for rains

At present, a Western Disturbance can be marked over Jammu and Kashmir which is now moving away eastwards. Apart from this, two Cyclonic Circulations can be marked over the Indian mainland- one, over Northwest Rajasthan and adjoining Pakistan and the other over West Uttar Pradesh and adjoining Rajasthan. Also, a trough is running between these two Cyclonic Circulations.

Due to these systems, there has been some scattered light to moderate rains in later part of the day over a few areas of Punjab and Haryana. Apart from this the day temperatures soared to their maximums and crossed 40°C mark as the rains mainly affected in the later part of the day.

Yesterday, it was the hottest day for Delhi in the season as well as broke all time record with the temperature touching as high as 45.3°C.

We expect the same activity to continue today evening and tomorrow as well. While the northern districts of Punjab and Haryana such as Chandigarh, Pathankot, Ludhiana, Ambala, Karnal, Jalandhar and Yamunanagar might experience some light rains, Delhi and Rajasthan however will remain dry with a cloudy sky towards the evening hours.

These rains will be unable to bring about any major relief from the heat wave conditions. A marginal decrease of one or two degrees cannot be ignored, however.

Image Credits – Amar Ujala 

Any information taken from here should be credited to Skymet Weather

Heavy rains, strong winds in Northeast India by May 5 as Extremely Severe cyclone Fani nears

Heavy Rains in Northeast India Cyclone Fani

The northeastern states have been witnessing moderate to heavy rains since last three to four days. Yesterday Cherrapunji recorded a whooping of 200.1 mm of rains while Jorhat and Guwahati witnessed 51.5 mm and 33.3 mm of rains, respectively.

Currently, a Cyclonic Circulation is persisting over Assam and adjoining areas. Humid winds from the Bay of Bengal are feeding moisture to the northeastern states. Thus, rains have increased over the areas and good rains would continue till May 2. Thereafter, there can be a slight dip in the intensity of rains as Extremely Severe Cyclone Fani would move over North Bay of Bengal and the winds would converge around the system. Thus, leading to decrease in moisture content over Northeast India.

However, on May 5, heavy to very heavy rains will be seen over many parts of the northeast states as the remnants of Cyclone Fani would reach northeastern parts of the country bringing along heavy rains. During this time, lightning strikes, flash floods and strong winds cannot be ruled out.

Also, the rainfall deficiency would reduce to large extent courtesy Extreme Severe Cyclone Fani. By May 6, the weather system would move further northeastward and rains would reduce over the northeastern states.

Image Credit: The NorthEast Today

Please Note: Any information picked from here must be attributed to skymetweather.com







latest news