Skymet weather

[Hindi] उत्तर प्रदेश में धूलभरी आंधी और छिटपुट बारिश होने के आसार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते 2 दिनों से धूलभरी आंधी की गतिविधियां देखने को मिली हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हुई है। हालांकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। तथा इससे बना हुआ एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और हरियाणा पर स्थित है। और यह दोनों सिस्टम उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर बढ़ रहे हैं।

इन दोनों सिस्टमों के अलावा, अगले 4 से 5 दिनों में लगातार आने वाले चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र देश के उत्तर-पश्चिमी मैदानी भागों को प्रभावित कर सकते हैं।

इसके कारण उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में धूलभरी आंधी प्रभावी रह सकती है। इस दौरान यहां गरज के साथ हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है।

इन मौसमी सिस्टमों के कारण दिन के तापमान में बढ़त होने के साथ आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है। हालांकि रात के तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।

Also Read In English: Uttar Pradesh heads forth for more dust storms and light rains in patches

धूलभरी आंधी की गतिविधियों के कारण प्रदुषण स्तर के 'खराब' स्थिति में बने रहने की आशंका है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में इस दौरान मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा।

Image Credit: Quartz

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

[HIndi] आईपीएल 2019: मुंबई और चेन्नई के बीच फ़ाइनल मैच से पहले बारिश के आसार लेकिन नहीं आएगी रुकावट

आईपीएल का 12वां सीज़न आज अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है। आज शाम 07:30 बजे से 3-3 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2019 के इस सीज़न का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा। आज का यह मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जायेगा।

आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले के दौरान मौसम का हाल

हैदराबाद में आज शाम के समय हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश की यह गतिविधियां 05 से 07 बजे के बीच होने के आसार हैं। हालांकि मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश रुक जाएगी और पूरे मैच के दौरान बारिश खलल नहीं डालेगी।

मैच के दौरान यहां का तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है। इसके अलावा आर्द्रता 70 से 75 डिग्री के बीच रह सकती है। जिसके कारण खिलाडियों और दर्शकों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।

बात आंकड़ों की

हैदराबाद में आज यानि 12 मई को होने वाला आईपीएल के 12वें सीज़न का फ़ाइनल मैच चेन्नई और मुंबई की टीमों के बीच खेला जायेगा। यह दोनों टीमें 03-03 बार आईपीएल की विजेता रह चुकी हैं।

आईपीएल में आज से पहले यह दोनों टीमें 3 बार फ़ाइनल में खेल चुकी हैं। जिसमे से 2 बार मुंबई इंडियंस के हाथों चेन्नई सुपरकिंग्स को हार मिली है।

ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस को हराकर पुराने रिकॉर्ड में मुंबई की बराबरी करके चौथी बार खिताब अपने नाम कर पाती है, या फिर मुंबई इंडियंस तीसरी बार चेन्नई सुपरकिंग्स को फ़ाइनल में हराकर ख़िताब चौथी बार अपने नाम करती है।

Also Read In English: IPL 2019, MI v CSK: despite rains in Hyderabad, no interruption in final showdown

Image Credit: The SportsRush

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

Rainy week ahead for Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya and Nagaland

At present, northeast states are experiencing light to moderate rain and thundershower activities since the last few days now. These were at times accompanied with strong winds and heavy showers at isolated places.

All these weather conditions are prevailing due to the presence of a Cyclonic Circulation over Northeast Bihar and adjoining parts of Sub-Himalayan West Bengal. An upper air trough is extending up to Odisha. Apart from this, a Cyclonic Circulation is persisting over eastern parts of Assam in the lower levels.

Also, one after the other Western Disturbances are moving across the Tibet region. In association with above systems, the southwesterly and southerly air mass is prevailing from Bay of Bengal over to Northeast states.

Hence, these weather conditions are likely to continue throughout the week. States like that of Arunachal Pradesh, Assam, Meghalaya and Nagaland may experience moderate rain and thundershower activity with squally winds at some places.

The day temperatures will be between 27 to 30 degree Celsius over most places. However, due to the occurrence of rainfall and moist winds, the weather conditions will remain humid throughout day and night.

Heat wave however might continue to prevail over these places even amidst the rainy weather.

Image Credit: Wikipedia

Please Note: Any information picked from here must be attributed to skymetweather.com 

[Hindi] पंजाब और हरियाणा में एक हफ्ते तक जारी रहेगी धूलभरी आंधी के साथ गरज और बारिश

पंजाब और हरियाणा में बीते 2 दिनों के दौरान धूलभरी आंधी की गतिविधियां देखी गयी हैं। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर धूलभरी हवाओं के साथ गरज और बारिश भी देखने को मिली हैं।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू-कश्मीर पर बने एक पश्चिमी विक्षोभ तथा इसके कारण बना हुआ एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान के भागों पर स्थित है। इसके कारण यह मौसमी हलचल देखने को मिल रही है।

इसके अलावा आने वाले दिनों में यह पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र आने वाले 4 से 5 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा के भागों में एक के बाद एक बने रह सकते हैं।

जिससे इन दोनों राज्यों में चल रही मौसमी हलचल बढ़ सकती है। और आने वाले 4 से 5 दिनों में पंजाब और हरियाणा में तेज़ हवाओं और गरज के साथ बारिश के अलावा धूलभरी आंधी की गतिविधियां अधिक दिखने की संभावना है। इन मौसमी हलचलों के कारण तापमान में बहुत मामूली गिरावट होने के आसार हैं।

Also Read In English: Punjab and Haryana gear up for a week of thundershowers and dust storm

इसके अलावा हवा में धूल होने के कारण इन इलाकों के वायु गुणवत्ता में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में बिना सुरक्षा के बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। यह मौसमी हलचलें अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रह सकती है।

Image Credit: BBC

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

[Marathi] पंजाब आणि हरियाणा मध्ये येत्या आठवड्यात पावसाची शक्यता

Pre Monsoon Rain in Punjab

गेल्या दोन दिवसांपासून, पंजाब आणि हरियाणातील बऱ्याच भागात धुळीचे वादळ बनलेले आहे, ज्यामुळे या राज्यांतील काही ठिकाणी मेघार्जनेसह हलका पाऊस नोंदवण्यात आला आहे.

पंजाबचे भाग जसे अमृतसर, जालंधर, पटियाला आणि भटिंडा येथे गेल्या २४ तासात हलक्या पावसाची नोंद करण्यात आली आहे. तसेच, हरियाणा मधील भाग जसे करनाल, कुरुक्षेत्र आणि हिसार, येथे हि विखुलेला पाऊस पडला आहे.

पावसाचे कारण आहे भारतावर बनलेली विविध हवामान प्रणाली. सध्या एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू काश्मीरवर बनलेला आहे. त्याच्या प्रभावाने एक चक्रवाती परिस्थिती उत्तर पश्चिम राजस्थान आणि लगतच्या पाकिस्तानवर बनलेली आहे.

येणाऱ्या दिवसात, पश्चिमी विक्षोभ आणि त्याच्या प्रभावाने बनलेली चक्रवाती परिस्थितीचा जोर वाढेल आणि आमची अशी अपेक्षा आहे की येणाऱ्या ४ ते ५ दिवसात एका नंतर एक पक्षचिमी विक्षोभ भारताजवळ पोहोचतील .

विकसित होणाऱ्या हवामान प्रणालीमुळे पूर्व मॉन्सूनच्या गतिविधींचा जोर वाढेल व दोन्ही राज्यांतील बऱ्याच भागांमध्ये धुळीचा वादळासह पावसाची शक्यता आहे. येणाऱ्या ४ ते ५ दिवसात दोन्ही राज्यांवर पावसाचा जोर वाढेल.

Also read: Punjab and Haryana gear up for a week of thundershowers and dust storm

अमृतसर, जालंधर, पटियाला, भटिंडा, करनाल, कुरुक्षेत्र आणि हिसार, येथे पावसाची स्थिती बनलेली आहे.

येणाऱ्या पावसामुळे दिवसाच्या तापमान घट दिसून येईल आणि हवामान आरामदायक होईल. प्रचंड गरमीपेक्षा हि काही काळ सुटका मिळेल. पंजाब आणि हरियाणाचे उत्तर भाग, दिवसाच्या तापमानात काही अंशांनी घट नोंदवतील.

प्रतिमा क्रेडीट: विकिपीडिया

येथून घेतलेली कोणतीही माहितीचा क्रेडिट skymetweather.com ला द्यावे

IPL 2019, MI v CSK: despite rains in Hyderabad, no interruption in final showdown

MI v CSK

The Indian Premier League 2019 is on its last leg. Today the final game will be played, and it will be decided as to who will when the Crown of 2019. Will it be the defending champions Chennai Super Kings, or will it be the equal winners of the IPL, Mumbai Indians?

Today, the Mumbai Indians will lock horns with the Chennai Super Kings in the last match at the Rajiv Gandhi Stadium in Hyderabad.

Weather wise, the city of Hyderabad may be able to see some rainfall activity during the evening hours. There are chances of the rainfall activity being seen between 5 and 7 PM. As the match will begin at 7.30, the game will not be affected as such.

Temperatures in Hyderabad will remain between 28 and 32 degrees Celsius. Humidity levels will settle between 70 and 75 percent during that time. Thus, players may feel the discomfort.

Team wise, both the teams have exceptionally good players and it will be an interesting game to see as to who takes the winning trophy home.

Image Credit: Pinterest

Please Note: Any information picked from here must be attributed to skymetweather.com

Balakot Air Strike: Radar and clouds comment by Narendra Modi stirs debate

The Balakot air strike by the Indian Air Force was a befitting reply to the dastardly attack carried out on the Central Reserve Police Force jawans in Pulwama by terror groups operating from Pakistan. Considered as one of the deadliest attacks in recent times, 40 CRPF personnel were martyred in the incident on February 14, 2019.

India was swift in its response with air strikes at terror training camps in Balakot. But the Indian response had its own shares of controversies and questions.

Almost two and a half months down the line, another controversy on the Balakot air strike has been doing the rounds of TV news and social media.

Prime Minister Narendra Modi in an interview to a media house recently, said that he had suggested that clouds and rain could prevent Pakistani radars from detecting Indian fighter planes during the Balakot air strike.

Soon after the interview Narendra Modi's comment became a point of criticism and ridicule by the opposition. And social media users made it a talking point.

Air Vice Marshal (Retd) GP Sharma who is an expert on weather and President of Meteorology at Skymet Weather Services says that during inclement weather, such strikes are least expected and can therefore be used against the enemy to bring in the surprise element.

He however, denied the fact that radars are not capable to detect targets during poor weather conditions.

According to Sharma, radars are equipped with modern technologies and are largely capable in detecting every target, even during the worst of weather conditions.

Also read - INDIAN AIR FORCE DESTROYS TERROR CAMPS IN POK BRAVING INCLEMENT WEATHER

Stealth technology in fighter planes used by countries like America have the capability to escape the radars. But the fighter jets used during the Balakot attack by India were Mirage 2000 which do not have these capabilities, so the question of escaping Pakistani radars does not arise.

According to Sharma, what strongly went in India's favour was the short response time left for Pakistan and the attack made during poor weather conditions, which is highly unexpected in such difficult mountainous terrain.

Image Credit: Wikipedia

Please Note: Any information picked from here must be attributed to skymetweather.com

[Hindi] राजस्थान के अलवर, चूरू सहित अन्य शहरों में जारी रहेगी धूलभरे मौसम के साथ बारिश की गतिविधियां

राजस्थान के अधिकांश भागों में बीते 24 से 48 घण्टों के दौरान धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश की हल्की फुहारें देखने को मिलीं हैं। यहां के उत्तर-पश्चिमी शहरों में धूलभरी आंधी की तीव्रता बहुत अधिक थी जबकि दक्षिणी भागों में इन प्री-मॉनसून गतिविधियों की तीव्रता कम थी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह मौसमी गतिविधियां पश्चिमी हिमालय पर बने एक पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण पश्चिमी राजस्थान पर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण देखने को मिली हैं।

इन मौसमी गतिविधियों के कारण राजस्थान में लू का प्रकोप कम हो गया। वहीं कल यानि 11 मई को चूरु में दिन का तापमान 42.4 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री, चित्तौरगढ़ में 40.5 डिग्री, अजमेर और बाड़मेर में तापमान 40.0 डिग्री दर्ज किया गया।

स्काइमेट का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण बनने वाले सिस्टम इन क्षेत्रों को लगातार प्रभावित करते रहेंगे। इन मौसमी सिस्टमों के कारण आने वाले 4 से 5 दिनों के दौरान यहां के अधिकांश इलाकों में धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

मौसम की इन लगातार गतिविधियों के कारण राजस्थान के अधिकांश भागों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दौरान यहां का तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

Also Read In English: Dusty and rainy weather to continue in Jaipur, Jodhpur, Jaisalmer, Ajmer, Kota and Bikaner

इसके अलावा आने वाले दिनों में राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, सीकर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, पाली, कोटा और सवाई माधोपुर जैसे स्थानों पर तेज़ हवाओं और धूलभरा मौसम बने रहने की आशंका है।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

[Marathi] उत्तर प्रदेश मध्ये आज धुळीचा वादळासह पावसाची शक्यता

Rain in UP

गेल्या दोन दिवसात उत्तर प्रदेशच्या पश्चिम भागात धुळीचे वादळ अनुभवले गेले. दुसरीकडे, उत्तर प्रदेशच्या दक्षिण पूर्व भागात गेल्या २४ तासात हलक्या पावसाची नोंद करण्यात आली आहे. याउलट, राज्यातील बाकी भाग गरम आणि कोरडे हवामान अनुभवत आहे. या गतिविधींचे कारण आहे संपूर्ण भारतावर बनलेली विविध हवामान प्रणाली.

हवामान प्रणाली

सध्या, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू काश्मीरवर बनलेला आहे. त्याच्या प्रभावाने एक चक्रवाती परिस्थिती पंजाब आणि हरियाणा मध्ये बनलेली आहे. दोन्ही हवामान प्रणाली उत्तर पूर्व दिशेत चालली आहे.

याशिवाय, येणाऱ्या दिवसात एका नंतर एक चक्रवाती परिस्थिती विकसित होईल आणि उत्तर पश्चिम भागांवर पूर्व मॉन्सूनच्या गतिविधी वाढतील. येणाऱ्या ४ ते ५ दिवसात एक नवीन चक्रवाती परिस्थिती विकसित होण्याची शक्यता आहे, ज्यामुळे पूर्व मॉन्सूनचा जोर उत्तर भारतावर वाढेल आणि येणाऱ्या दिवसात राज्यातील बऱ्याच भागांमध्ये पाऊस अनुभवला जाईल.

स्कायमेटच्या अंदाजानुसार, उत्तर प्रदेशचे भाग धुळीचा वादळासह हलका पाऊस अनुभवतील, ज्यामुळे तापमानात देखील घट दिसून येईल.

या गतिविधींमुळे, दिवसाच्या तापमानात देखील घट दिसून येईल. आमची अशी अपेक्षा आहे की दिवसाच्या तापमानात येणाऱ्या एक ते दोन अंशाची घट दिसून येईल. याउलट, रात्री हवामान मात्र आरामदायक होईल आणि हवामानाच्या परिस्थितीत सुधारणा दिसून येईल.

Also read in English: Uttar Pradesh heads forth for more dust storms and light rains in patches

याशिवाय, धुळीमुळे प्रदूषणाचा स्तर घटणार व आमची अशी अपेक्षा आहे की प्रदूषण खराब श्रेणीत पोहोचेल.

याउलट, राज्यातील पूर्व भागातील हवामान मात्र गरम आणि कोरडेच राहणार. येथे तापमान पण सामान्यपेक्षा अधिक नोंदवला जाईल.

प्रतिमा क्रेडीट: विकिपीडिया

येथून घेतलेली कोणतीही माहितीचा क्रेडिट skymetweather.com ला द्यावे

[Marathi] ग्वालियर, भिंड, मोरेना, शिवपुरी, नेवारी, गुना आणि नीमच येथे धुळीचा वादळासह पावसाची शक्यता

Rain in Madhya Pradesh Jagran 1200

मध्य प्रदेशच्या उत्तर भागात गेल्या २४ तासात धुळीचा वादळासह हलक्या पावसाची नोंद करण्यात आली आहे. दरम्यान, राज्यातील दक्षिण भाग मात्र कोरडेच राहिले व काही ठिकाणी उष्णतेची लाट अनुभवण्यात आली. पंचमडी आणि रीवा मध्ये १ मिलीमीटर पावसाची नोंद करण्यात आली आहे. बाकी भागांमध्ये हलका पाऊस पडला आहे.

पावसाचे कारण आहे एक चक्रवाती परिस्थिती, जी राजस्थानच्या भागांवर उपस्थित आहे. एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू काश्मीरवर बनलेला आहे.

स्कायमेटच्या अंदाजानुसार, येणाऱ्या ४ ते ५ दिवसात, पावसाचा जोर मध्य प्रदेशावर वाढेल ज्यामुळे राज्यातील उत्तर व उत्तर पश्चिम भागात पूर्व मॉन्सूनच्या गतिविधी जोर पकडतील, आणि मध्य प्रदेशचे आणखीन काही भाग देखील पाऊस अनुभवतील.

मध्य प्रदेशचे भाग जसे ग्वालियर, भिंड, मोरेना, शेवपुर, शिवपुरी, नेवारी, टिकमगढ, छतरपूर, गुना आणि नीमच या ठिकाणी येणाऱ्या ४ ते ५ दिवसात धुळीचा वादळासह पावसाची शक्यता आहे.

Also read in English: Gwalior, Morena, Sheopur, Datia, Shivpuri, Satna and Sidhi to witness rain and dust storm activity

खरं तर, मध्य प्रदेशातील पूर्व भाग देखील हलका पाऊस अनुभवतील. याउलट, दक्षिण भाग मात्र गरम आणि कोरडेच राहणार, ज्यामुळे या भागातील रहिवाशांना गरमी पासून त्रास होणे अपेक्षित आहे.

आमची अशी अपेक्षा आहे की मध्य प्रदेशच्या बऱ्याच भागांच्या रहिवाशांना उष्णतेच्या लाट पासून सुटका मिळेल, ज्यामुळे हवामानाच्या परिस्थितीत काही सुधारणा अपेक्षित आहे. परंतु खरगोण, धार, इंदूर आणि खांडवा मध्ये दिवसाचे तापमान सामान्यपेक्षा अधिक नोंदवले जातील.

परंतु, मध्य प्रदेशचे बाकी भाग चालेल्या पावसामुळे दिवसाच्या तापमानात घट अनुभवतील.

प्रतिमा क्रेडीट: विकिपीडिया

येथून घेतलेली कोणतीही माहितीचा क्रेडिट skymetweather.com ला द्यावे

Uttar Pradesh heads forth for more dust storms and light rains in patches

Dust storm and dust raising winds were experienced over some places over western parts of Uttar Pradesh in the last two days. The southeastern parts of Uttar Pradesh also experienced spells of light rain and thundershower during the last 24 hours. The other parts of the states were however running dry and hot.

Presently, a Western Disturbance as an upper air system lies over Jammu and Kashmir. Its associated induced Cyclonic Circulation lies over Punjab and Haryana. Both the systems are moving northeastwards.

Apart from these two systems, the frequencies of Cyclonic Circulations would now be increasing and affecting Northwest plains of the country one after the other in quick succession during the next 4 to 5 days.

Hence, the western parts of Uttar Pradesh will be gripped in dust storm and dust raising winds. Light spells of thundershower cannot be ruled out during the same period.

Due to these weather conditions, the day temperatures are set to increase further due to the persisting cloud cover. Night temperatures would remain comfortable, however.

Due to dust in suspension, the pollution level will remain in ‘poor’ category throughout.

The eastern parts of Uttar Pradesh on the other hand, will remain mostly dry and very warm during this period.

Image Credits –  Tourism News Live 

Any information taken from here should be credited to Skymet Weather

[Hindi] दिल्ली में आज चुनाव के दौरान धूलभरे मौसम के बीच आसमान में छाये रहेंगे बादल

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में कल यानि 11 मई की शाम से ही धूलभरी आंधी के साथ आसमान में बादल छाये हुए हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से यहां का मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है। और धूलभरी आंधी के कारण यहां सुबह के दौरान विजिबिलिटी में भी कमी आयी है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर से होते हुए बढ़ रहा है। और इसके कारण बना हुआ एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और पंजाब के भागों पर स्थित है। अगले 4 से 5 दिनों में यह मौसमी सिस्टम उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ जायेंगे।

जिसके कारण धूलभरी आंधी, गरज और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की हल्की फुहारें कई बार देखने को मिल सकती हैं। हालांकि इसके बावजूद मौसम धूलभरा बना रह सकता है। स्काइमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक ही इन धूलभरी आंधी की गतिविधियों के कारण इन क्षेत्रों की वायु की गुणवत्ता गिरकर 'खराब' स्तर में बने रहने की आशंका है।

आज दिल्ली में हो रहे मतदान के दौरान यहां के मतदाताओं को धूलभरी हवा के साथ गर्म मौसम का सामना करना पड़ेगा। हालांकि पूरे दिन सूरज की झुलसा देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। स्काइमेट का सुझाव है कि मतदान के लिए जाते समय अपने साथ एयर मास्क ले जाना न भूलें।

Also Read In English: Cloudy and dusty weather ahead for Delhi today as the election takes place

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में हल्की गिरावट होने के बावजूद मौसम बहुत गर्म बना रहेगा। हालांकि रात में मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। कल यानि 11 मई को दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में 38.8 डिग्री और पालम वेधशाला में 40.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। तथा आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम की यही स्थिति जारी रह सकती है।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।







latest news