29 नवंबर का मौसम पूर्वानुमान: दिल्ली सहित उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी, चेन्नई सहित तमिलनाडु में बरसेंगे बादल

November 28, 2019 6:51 PM|

\

भारी बर्फबारी देने वाला मौसमी सिस्टम यानि पश्चिमी विक्षोभ अब आगे निकल गया है जिसके चलते पहाड़ों पर गतिविधियां अब कम हो जाएंगी। हालांकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 नवंबर को भी कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में भी एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बौछारें गिर सकती हैं। जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अधिकांश इलाके आ गए हैं ठंडी हवाओं की गिरफ्त में। इन सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आएगी जिससे कड़के की सर्दी की उम्मीद आप कर सकते हैं। दिल्ली प्रदूषण भी नियंत्रण में रहेगा। ये हवाएँ इस घातक प्रदूषण को बढ़ने नहीं देंगी।

दूसरी ओर दक्षिण भारत के भागों पर मिनी मॉनसून यानि नॉर्थईस्ट मॉनसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते चेन्नई सहित तटीय तमिलनाडु और दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बौछारें गिरने की संभावना है। तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में भी बारिश बढ़ने के आसार हैं।

केरल, दक्षिणी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें गिरने की उम्मीद है। दक्षिण भारत के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि केरल में अगले 48 घंटों के बाद भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।

Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across IndiaRain in India

मध्य भारत के सभी शहरों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि उत्तर के पहाड़ों से बर्फ की ठंडक लेकर आने वाली हवाओं के कारण गुजरात, दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में रात का तापमान गिरेगा जिससे जयपुर, भरतपुर, अलवर, ग्वालियर, गुना, अहमदाबाद और गांधीनगर सहित इन राज्यों में सर्दी बढ़ जाएगी।

दक्षिणी कोंकण से केरल तक एक ट्रफ बन गया है जिसके चलते दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र यानि सांगली, सतारा और आसपास के जिलों तथा गोवा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। दूसरी ओर मुंबई, नाशिक, नागपुर, रायपुर सहित बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

पूर्वोत्तर में चलें तो पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे त्रिपुरा पर एक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

जबकि शेष पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वी राज्यों में मौसम शुष्क ही रहेगा। कोलकाता, पटना, रांची, वाराणसी और प्रयागराज समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में सुबह कोहरा छा सकता है।

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

Similar Articles